11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 साल की गर्भवती महिला की मौत, इमरजेंसी में ऑपरेशन के बाद कराई गई डिलीवरी

8 महीने की Pregnant महिला की मौत। महिला की Death के बाद ऑपरेशन कर पेट से निकाला गया बच्चा। नवजात बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Jun 30, 2019

26 साल की गर्भवती महिला की मौत, इमरजेंसी में ऑपरेशन के बाद कराई गई डिलीवरी

26 साल की गर्भवती महिला की मौत, इमरजेंसी में ऑपरेशन के कराई गई डिलीवरी

नई दिल्ली। साउथ लंदन में गर्भवती ( pregnant ) महिला की मौत के बाद आपातकालीन स्थितियों में उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन ( operation ) में महिला को बच्चा हुआ जो अस्पताल ( hospital ) में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। जिस महिला की मौत हुई है उनका नाम केलिमेरी है। मृतक महिला की उम्र 26 साल है। बीते शनिवार सुबह 03:30 बजे इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी मिली। 26 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसकी डिलीवरी कराई गई थी। नवजात बच्चे की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि घटना के बाद स्कोटलैंड यार्ड ऑफिसर्स को बुलाया गया था और उन्हे बताया गया था कि हार्ट अटैक की वजह से एक महिला की मौत हो गई है। लेकिन 8 महीने की गर्भवती महिला के शरीर के चोट के निशान भी मौजूद थे।

20 साल के लड़के की हो गई थी मौत, डॉक्टरों ने किया ये काम थोड़ी ही देर में हो गया जिंदा

महिला का बच्चा नाज़ुक स्थिति में दाखिल है। मामले में शक के बिनाह पर पुलिस ने 37 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है क्योंकि पुलिस को उसी पर महिला के कत्ल का शक है। मामले की जांच कर रहे डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मिक नोरमल ने घटना को दुखद बताया है।

उनका कहना था कि घटनाक्रम के पीछे जो भी कारण हैं जल्दी ही उनके बारे में पता लगा लेंगे। महिला के नवजात बच्चे की सलामती के लिए सभी ने भगवान से प्रार्थना की है। मामले पर मृतक महिला की पड़ोसी का कहना था कि केलिमेरी के घर में तीन महिलाएं और एक कुत्ता रहता था। पड़ोसन का कहना था कि घटना वाले दिन सुबह 3:30 वे उठीं तो उन्हे कुत्ते के भोंकने की आवाज़ सुनाई दे रही थी जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंची। मामला जानकर वह भी दंग रह गई।

ये 100 गाड़ियां जा रही थी एयरपोर्ट, गूगल मैप ने पहुंचा दिया कीचड़ वाले गड्ढे में