
गर्लफ्रैंड बनाने हेतु यहां करें संपर्क, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फॉर्म
नई दिल्ली: दारोगा के परिवार को बढ़ाने, काॅस्टेबल के पत्नी को पीटने के आवेदन के बाद अब गर्लफ्रैंड बनाने के लिए आवेदन पत्र सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आवेदन पत्र को देखकर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हुए जा रहे हैं।
दीवाने का नाम-पता आैर...
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है गर्लफ्रैंड बनाने हेतु आवेदन पत्र। इस फाॅर्म में अलग-अलग जानकारियां मांगी गईं हैं। सबसे पहले दीवाने का नाम पूछा गया है। इसके बाद दीवाने का पता पूछा गया है। नीचे आएंगे तो ई-मेल, फेसबुक आईडी आैर वॉट्सअप नंबर पूछा जाएगा। यही नहीं हाइट और उम्र के लिए भी बॉक्स बनाए गए हैं।
बताना होगा पुरानी गर्लफ्रेंड का नाम आैर कार्यकाल
पूरे फाॅर्म में जिस एक जगह लोगों के पेन रुक रहे हैं वह है पुरानी गर्लफ्रेंड के नाम बताने का काॅलम। हालांकि, ये आपको तभी भरना है जब आपके पास दो से अधिक गर्लफ्रेंड हों। इसके साथ ही पुरानी गर्लफ्रेंड का कार्यकाल भी लिखना है यानि वह कब से कब तक गर्लफ्रेंड रही।
साइन करके देना होगा शपथ पत्र
फाॅर्म भरने के बाद आपको एक शपथ पत्र भी देना होगा। शपथ पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त दी गई सभी जानकारी सही है। अगर किसी प्रकार का विवाद होता है, तो उसके लिए मैं और मेरे गर्लफ्रैंड दोनों जिम्मेदार होंगे। इसके बाद आपको इसपर साइन करना होगा।
परिवार बढ़ाने के लिए मांगी छुट्टी, वायरल हुई चिठ्ठी
बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही के द्वारा छुट्टी के लिए लिखी गई चिट्ठी वायरल हुई थी। इस चिट्ठी में सिपाही सोम सिंह ने अपने थानेदार के पास छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने छ्टटी पर जाने के लिए जो वजह लिखी थी, उसे पढ़कर थानेदार समेत सभी लोग हैरान रह गए। दरअसल, सोम सिंह ने इस चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें परिवार बढ़ाने के लिए छुट्टी चाहिए।
पत्नी को पीटने की मांगी अनुमति
इससे पहले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिस आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपनी पत्नी की पिटाई की अनुमति मांगी थी। पुलिस आरक्षक संजय सिंह ने अपने आवेदन में लिखा था कि अपनी मांगों को लेकर पुलिस कर्मी सपरिवार विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। इस आंदोलन में मेरी पत्नी भी शामिल होना चाहती है, जबकि मैं नहीं चाहता कि वह धरना प्रदर्शन में शामिल हो, इसलिए मेरी पत्नी को रोकने के लिए मुझे उसे पीटने के अनुमति दें।
Published on:
26 Jun 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
