12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेटी से ऐसी नाजायज मांग करते थे डोनॉल्ड ट्रम्प, एक किताब में हुआ ये सनसनीखेज खुलासा

अपने सपने को पूरा करने के लिए इवांका बाकायदा हर साल 44,000 डॉलर यानि लगभग 30 लाख रुपए खर्च कर फोटो शूट करवाती थीं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 21, 2018

donald trump wanted daughter ivanka to get implants a body part

बेटी से ऐसी नाजायज मांग करते थे डोनॉल्ड ट्रम्प, एक किताब में हुआ ये सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आई किताब में उनकी बेटी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। 'Born Trump: Inside America's First Family' में किताब की लेखिका एमिली जेन फॉक्स ने खुलासा करते हुए बताया है कि, इवांका का सपना मॉडल बनने का था वे हमेशा से मॉडलिंग में अपना केरीअर बनाना चाहती थीं। किताब की लेखिका ने अपनी किताब में अंकित किया है कि, अपने सपने को पूरा करने के लिए बाकायदा हर साल 44,000 डॉलर यानि लगभग 30 लाख रुपए खर्च कर फोटो शूट करवाती थीं।

किताब में खुलासा किया गया है, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी बेटी इवांका पर उनके शरीर के एक अंग का इम्प्लांट करने के लिए उनपर दबाव डालते थे। बता दें कि किताब जिसका शीर्षक "Born Trump: Inside America's First Family" है में डोनॉल्ड और उनके परिवार के बारे में काफी बातें लिखी गई हैं। इसमें लिखा गया है कि ट्रम्प अपनी बेटी को मॉडल बनने के लिए प्रेरित करते थे इसी कारण वे चाहते थे की इवांका के शरीर के एक महत्वपूर्ण अंग का इम्प्लांट कराएं जिससे उनके मॉडल बनने में आसानी हो। किताब की लेखिका की मानें तो ट्रंप इवांका पर इम्प्लांट के लिए बहुत दबाव बना रहे थे। जिसके बाद ट्रैम्प की बहन और इवांका की बुआ मेरियान ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और बताया कि इस तरह के इम्प्लांट से इवांका का जीवन ख़राब हो जाएगा।

लेखिका एमिली जेन फॉक्स ने इवांका के किशोरावस्था को लेकर कई खुलासे किए हैं। फॉक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि, जब इवांका वॉर्टन कॉलेज में पढ़ती थीं, तब सुबह नौ बजे स्टेटिस्टिक्स क्लास से चुपके से बाहर आकर चोरी छिपे सिगरेट पीती थीं। इतना ही नहीं एक बार जब इवांका कोएट स्कूल में पढ़ती थीं, तब एक पार्टी में गई थी। उस पार्टी में ड्रग लेने के लिए उन्हें स्कूल से कुछ दिन के लिए बैन कर दिया गया। किताब की मानें तो डोनाल्ड ट्रम्प ने इवांका के छुट्टी पर जाने के लिए स्कूल से हेलीपैड बनवाने की मांग भी की थी।