21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral: सनी लियोनी के बाद अब खेत में लगा इस एक्ट्रेस का पोस्टर, पढ़ें क्या बोला किसान

किसान का ये काम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jul 01, 2018

viral photo

Viral: सनी लियोनी के बाद अब खेत में लगा इस एक्ट्रेस का पोस्टर, पढ़ें क्या बोला किसान

नई दिल्ली: एक किसान का खेत मेन रोड पर था। काफी मेहनत और पैसा खर्च करने के बावजूद फसल सूखने की वजह से उसे हर साल नुकसान झेलना पड़ता था। किसान का कहना है कि ऐसा इसलिए होता था क्योंकि लोगों की बुरी नजर लग जाती थी। खेतों को बचाने के लिए उसने ऐसा काम किया, जिसने न सिर्फ उसका नुकसान होने से बचाया बल्कि उसे सुर्खियों में भी ला दिया। किसान का ये काम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, लोग इसका मजाक भी बना रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर किसान ने एेसा क्या काम किया।

खेतों को बचाने के लिए लगाया इस एक्ट्रेस का पोस्टर

30 साल के किसान अनवर का तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के कोंडारेड्डी ब्लॉक के गोल्लापल्ली गांव में यह खेत स्थित है। जानकारी के मुताबिक, ये इलाका हैदराबाद से करीब 120 किलोमीटर दूर है। अनवर ने बताया कि लाख कोशिशों के बावजूद पहले मुझे फसल के सूखने की वजह से नुकसान झेलना पड़ता था। इसके बाद मैंने कुछ दिन पहले अपने खेत में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के दो पोस्टर लगाए। अब बदलाव हो रहा है और अब फसल खराब नहीं हो रही है।

घरवालों ने दिया था सुझाव, दिखने लगे अच्छे परिणाम

अनवर का कहना है कि वह काजल अग्रवाल के बहुत बड़े फैन हैं, इसलिए उन्होंने उनके पोस्टर खेतों में लगाए। इसके लिए उनके घरवालों ने ही सुझाव दिया। अनवर का कहना है कि पोस्टर लगाने के बाद उसका नुकसान नहीं हो रहा है।

एक किसान ने लगाया था सनी लियोनी का पोस्टर

बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी के पोस्टर लगाने का मामला सामने आया था। आंध्रप्रदेश के नेल्लूर जिले में चेंचू रेड्डी नाम के किसान ने अपने खेतों में सनी लियोनी की फोटोज लगाई थीं। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। लोगों ने इन फोटोज के खूब मजे भी लिए थे।