
पिता की लाश से लिपटी हुई थी 3 साल के मासूम की लाश, हर किसी के दिल झकझोर देगी ये तस्वीर
नई दिल्ली। पिता की लाश के साथ मासूम बच्ची की लाश की एक तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर मेक्सिको ( Mexico ) की है जहां नदी किनारे पड़ी मासूम बच्ची और उसके पिता के लाश बहुत कुछ सोचने के लिए मजबूर करती है। यह लाश 25 साल के ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज और उनकी 23 महीने की बेटी वलेरिया की है। कहा जा रहा है कि पिता और बेटी दोनों यूएस के टेक्सस में शरण लेने के लिए जा रहे थे। पिता ने बेटी को अपनी पीठ पर लाद लिया ताकि दोनों तैरकर अमरीका ( America ) पहुंच जाएं लेकिन वे दोनों नदी में डूब गए। पिता और बेटी का शव रियो ग्रैंड नदी ( rio grande river ) के किनारे औंधे मुंह गिरा हुआ था और 23 महीने की बेटी का सिर पिता की टी-शर्ट में है।
पिता और बेटी की यह तस्वीर अनगिनत बातों को बयां करती है। हर देखने वाले को यह तस्वीर विचलित और दहला देगी। पिता की पीठ पर चढ़ी यह बच्ची जो दुनिया की बातों से अनजान थी दुनिया को छोड़ गई। वलेरिया और उसके पिता के जीवन का अंत हो गया। ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज अपने बेटी वलेरिया और पत्नी तानिया वनेसा एवलोस के साथ अमरीका में शरण लेने के लिए निकले थे।
नदी के ऊपर बना ब्रिज बंद था इस वजह से दोनो नदी के रास्ते ही अपने के लिए निकल दिए। पिता ने बेटी को पीठ पर लादा और तीनों नदी में उतर गए लेकिन पत्नी रास्ते से ही वापिस लौट गई। नदी में ही दोनों की मौत हो गई साथ ही पिछले कुछ दिनों में रियो ग्रैंड नदी के किनारे और भी लोग मृत पाए गए थे।
नदी किनारे पड़ी पिता और बेटी की लाश देखने का बाद यह तस्वीर हर किसी को सोचने के लिए मजबूर करती है। एक 23 महीने कीजन्मदिन स्पेशल: जब अपनी इस बड़ी कामयाबी को नहीं देख पाए खुद आर डी बर्मन, ये है कारण बच्ची जिसका कोई कसूर ही नहीं था जो दुनिया की हर छोटी-बड़ी, सही या गलत बात से अंजान थी उसकी दर्दनाक मौत मन को विचलित करती है। बेटी की हिफाज़त के लिए पिता ने किस तरह से उसे अपनी पीठ पर लाद लिया लेकिन फिर भी दोनों की ही जान नहीं बच पाई।
Published on:
27 Jun 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
