14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की लड़की को 100 मर्दों के साथ ये काम करने कोई किया था मजबूर, आरोप लगे हैं ऐसे कि आएगी घिन

इस लड़की का दावा है कि, उसे 16 की अब तक की उम्र में 100 मर्दों के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया गया।

2 min read
Google source verification
girl had physical relationship with 100 men before she was 16

16 साल की लड़की को 100 मर्दों के साथ ये काम करने कोई किया था मजबूर, आरोप लगे हैं ऐसे कि आएगी घिन

नई दिल्ली। एक लड़की जिसका कानूनी कारणों से नाम नहीं बताया जा सकता, का दावा है कि वह 1998 से 2001 के बीच उसके साथ दुर्व्यवहार तब शुरू हुआ जब वह महज 13 साल की थी। इस लड़की का दावा है कि, उसे 16 की अब तक की उम्र में 100 मर्दों के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया गया। लड़की के लगाए इस आरोप को कोर्ट में चाइल्ड सेक्स एब्यूज ट्रायल के दौरान लोगों के सामने रखा। लड़की का आरोप है कि जब वह सिर्फ 13 साल की थी तब से उसके साथ यह बदसलूकी की जा रही है। इसका मतलब महज इतनी सी उम्र में उसके साथ ऐसे उत्पीड़न किया जा रहा था। एक अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

ये है दुनिया का सबसे काला बच्चा, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने माना चमत्कार! हैरान कर देगा पीछे का सच
पीड़ित लड़की का कहना है कि, "लोग आते थे और मेरे साथ उत्पीड़न करते थे, मुझे जब तक किसी एक चेहरा याद होता दूसरा चेहरा मेरे सामने होता। जैसे ही मैं उन्हें जानने लगती कोई और आ जाता, ऐसे में सबके बारे में जानना बड़ा मुश्किल है लेकिन मुझे इतना तो पता है कि, जब से मेरे साथ ये सब शुरू हुआ तब मैं छोटी थी और अब मैं बढ़ी हो गई हूं।" यह है इस पीड़ित की आप बीती। जानकारी के अनुसार, 8 एशियाई लोगों को मामले में आरोपी बताया गया है। इन लोगों पर एक नहीं 1998 से 2003 के बीच 5 लड़कियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। बता दें कि, ऑपरेशन स्टोववुड के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। लड़की ने कहा कि एक आरोपी के साथ संबंध बनाने के बाद वह 14 साल की उम्र में प्रेग्नेंट भी हो गई थी और बच्चे को भी जन्म दिया था। जांच में यह भी सामने आया था कि, कुछ और लड़किया प्रेग्नेंट हुई थी जिनका अबॉर्शन उनके माता पिता ने करवा दिया।