
बंद कमरे में अश्लील मूव्स की रिकाॅर्डिंग कर रही थी दो लड़कियां! पीछे से आ गई मां आैर...
नई दिल्ली: रातों-रात फेमस होने के लिए सोशल मीडिया सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। लड़का हो या लड़की, बच्चा हो या बूढ़ा, हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता रहता है। कोई ज्ञान की बातें लिखता है, कोई गाना गाता है तो कोई डांस कर इंटरनेट पर छा जाता है। इसी क्रम में दो लड़कियां बंद कमरे में कुछ ऐसा काम कर रही थीं, जिसे देखते ही उनकी मां गुस्से से लाल हो गई और चप्पल उतारकर सूत दिया।
लड़कियां कर रही थीं अपनी एेसी रिकाॅर्डिंग
दरअसल, सोशल मीडिया वायरल हो रहे एक वीडियो में दो लड़कियां बंद कमरे में अपने डांस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थीं। इस दौरान अचानक एक बुजुर्ग महिला कमरे का दरवाजा खोलती है और लड़कियों को अश्लील एक्शन करते देख भड़क जाती है। महिला तुरंत पैर से चप्पल उतारती है और दोनों को पीटना शुरू कर देती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर जहां लोग लड़कियों का अंदाज देख मजे ले रहे हैं। वहीं, कुछ लोग महिला की प्रतिक्रिया देख कर मजाक उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया ने इन्हें बनाया स्टार
बता दें, अपने शानदार और अनोखे डांस स्टेप्स की वजह से भोपाल के प्रफेसर संजीव श्रीवास्तव रातों-रात स्टार बन गए हैं। उनके लिए बॉलिवुड और टीवी की दुनिया से लगातार ऑफर्स आ रहे हैं। श्रीवास्तव फिलहाल अपनी जिंदगी में अचानक आए इस बदलाव का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, उनका कहना है कि जल्द ही वह समय निकालकर बॉलिवुड से मिले ऑफर्स को देखेंगे और बेहतर लगा तो जरूर उसे स्वीकार करेंगे।
चायवाली भाभी ने बनी सेनसेशन
डांसिंग अंकल के बाद चायवाली भाभी इंटरनेट सेनसेशन बनी। उनके वीडियोज को लोग जमकर फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर कर रहे हैं। यही नहीं उनके सिग्नेचर डायलॉग 'चाय पी लो फ्रैंड्स' पर तो मीम्स तक बनने लगे हैं।
Published on:
05 Jul 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
