24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैन की नींद सो रहे मजदूर की बना दी गई कब्र, सुबह का नजारा देख दंग रह गए लोग

मजदूर रात में चैन की नींद सो रहा था कि अचानक कोई डम्फर से उसके उपर मिट्टी डालकर चला गया।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 20, 2018

omg

चैन की नींद सो रहे मजदूर की बना दी गई कब्र, सुबह का नजारा देख दंग रह गए लोग

नई दिल्ली: यूपी के आगरा में सड़क किनारे सो रहे एक कुत्ते पर डामर डालकर सड़क बनाने के मामला अभी शांत नहीं हुआ था मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक मजदूर दिनभर काम करने के बाद खुले मैदान में सो गया था। इस दौरान उसके साथ कुद ऐसा हुआ कि जो हैरान कर देने वाला है।

सो रहे मजदूर की बना दी कब्र

मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। यहां एक मजदूर दिन भर काम करने के बाद एक खुले में मैदान में लेट गया और आराम करने लगा। इसी दौरान उसको नींद आ गई और वो वहीं सो गया। मजदूर रात में चैन की नींद सो रहा था कि अचानक कोई डम्फर से उसके उपर मिट्टी डालकर चला गया। मजदूर पूरी तरह से मिट्टी के नीचे दब गया।

कुत्ते खींचने लगे हाथ, लोगों ने दी पुलिस को सूचना


मामले का खुलासा तब हुआ जब सुबह कुत्ते उसका हाथ खींचने लगे। लोगों ने लाश होने की आशंका के चलते इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मिट्टी का ढेर हटवाया तो मंजर देखकर दंग रह गए।

पानी डालते ही होश में आ गया मजदूर

मजदूर बेहोशी की हालत में था। पुलिसवालों ने उसपर पानी डाला। पानी पड़ते ही मजदूर होश में आ गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक, फिलहाल उसकी हालत ठीक है।

कुत्ते के ऊपर बना दी थी सड़क


बता दें, यूपी के आगरा में एक मरे हुए कुत्‍ते की लाश के ऊपर सड़क बना दी गई थी। इस बात की जानकारी जब आसपास के लोगों को मिली तो तो उन्‍होंने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने सड़क बनाने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया और सड़क तोड़कर कुत्‍ते की लाश को निकाला गया।