इस महिला ने बनाया अनोखा मास्क, पीएम मोदी भी तारीफ करने से नहीं रोक पाए खुद को
कोरोना वायरस ने कई लोगों को नया करने का मौका दिया है। लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद लोगों ने बहुत कुछ नया सीखा है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है।

कोरोना वायरस ने कई लोगों को नया करने का मौका दिया है। लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद लोगों ने बहुत कुछ नया सीखा है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बता रहे है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। आपको यह जानकार ताज्जूब होगा कि इस महिला की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके है। यह महिला मणिपुर के बिसेनपुर जिले की है। 27 वर्षीय बिजयशांति कमल के डंठल से धागा और कपड़ा बनाया है। अब उसी पौधे के डंठल से मास्क बनाने का अनोखा काम कर रही है।
यह भी पढ़ें :— कमाल का हुनर : दोनों हाथ नहीं, ठुड्डी से खेलता है स्नूकर, दुनिया को दिया चैलेंज

कमल के डंठल से बनाती है मास्क
मणिपुर की प्रसिद्ध लोकतक झील के पास थंगा टोंगब्रम इलाके की निवासी टोंगब्रम बिजयशांति ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह 15 महिलाओं के साथ इस परियोजना में शामिल हैं। वह 20 और महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही हैं। लोकतक झील में बड़ी संख्या में कमल के फूल उगते हैं। उन्होंने बताया कि उसने 2018-19 में अपने कारोबार को शुरु करने के लिए कमल के तने से धागा और कपड़ा बनाया। उसके उत्पाद को गुजरात प्रयोगशाला में भेजा गया जिसने इसके लिए अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें :— इन चीजों को देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन, हर कोई खा चुका है धोखा

पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में बिजयशांति के प्रयासों की सराहना की है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने ट्वीट कर बिजयशांति के डंठल से धागा और कपड़ा बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, 'मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल की डंठल से धागा बनाने वाली मणिपुर की बिजयशांति की सराहना की। उनके प्रयासों ने कमल की खेती और वस्त्र उद्योग के नए आयाम खोल दिए हैं।' आपको बता दें कि कमल के डंठल से बने कपड़ों की विदेशों में बहुत मांग है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi