31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बला की खूबसूरत लड़की का 19 सेकंड ये का वीडियो मचा रहा है तबाही, सच्चाई उड़ा देगी होश

सोशल मीडिया पर छोटी से छोटी जगह की बात भी आज के समय में अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन जाती है

2 min read
Google source verification
video of japanese bodybuilder shocked everyone

इस बला की खुबसूरत लड़की का 19 सेकंड ये का वीडियो मचा रहा है तबाही, सच्चाई उड़ा देगी होश

नई दिल्ली। सोशल मीडिया का दौर है, ज्यादातर लोग इसी पर अपना समय बिताते हैं। ऐसे बहुत काम हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमालनहीं करते वहीँ जो करते हैं जिसे देखो वही सोशल मीडिया चलाता हुआ दिख जाता है। बच्चे, बूढ़े, जवान सब इसपर समय बिताते हैं और बिताएं भी क्यों ना सोशल मीडिया पर बहुत बातें हैं जो देखने सुनने लायक होती हैं। सोशल मीडिया के आने के बाद से समाज में कई तरह के अच्छे और बुरे बदलाव हुए हैं। यहां छोटी से छोटी जगह की बात भी आज के समय में अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन जाती है और किसी की समाज के लोग इनमें बढ़चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं।

Bodybuilder shocked everyone" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/22/nb_2992281-m.jpg">

लोग रातों-रात बने स्टार...

सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग हैं जो रातों-रात स्टार भी बन गए। लेकिन कुछ वीडियो और फोटो से लोगों की गलत छवि भी बना देते हैं। वायरल होने वाले ज्यादातर वीडियो या फोटो लोगों का मनोरंजन करने के लिए होते हैं। जैसे कि, "चाय पी लो, पापे खा लो वाली महिला" जो आज कल इंटरनेट पर छाई हुई है ऐसे ही "डांसिंग अंकल" जिनको सुपरस्टार बनने में कुछ ही दिन लगे ये सब हुआ इंटरनेट की वजह से।

हंसते-खेलते इंसानों की 'मौत' से चंद सेकंड पहले ली गई थी ये तस्वीरें, खड़े कर देंगी आपके रोंगटे

ये है असली माजरा...

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इन फोटो या वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखि गई जिसमें एक लड़की की बॉडी देखकर लोग हैरानी में पड़ जाएंगे। जानकारी के अनुसार इस वीडियो में दिखने वाली लड़की दरअसल टोक्यो का रहने वाला एक फिटनेस फैनेटिक है। वीडियो की शुरुआत एक स्कूल गर्ल के चेहरे के साथ होती है लेकिन जब कैमरा घूमता है तो लड़की के बॉडीबिल्डर जैसे हाथ दीखते हैं। लड़की के बाइसेप्स और ट्राइसेप्स देखकर हर कोई दंग रह जाता है।