
ग्राहक भेज स्पा सेंटर में छुपवाती आपत्तिजनक वस्तुएं, फिर क्राइम ब्रांच अफसर बनकर देती दबिश, रंगेहाथ गिरफ्तार
इंदौर. विजय नगर क्षेत्र में स्पा सेंटर ( spa center ) पर फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी ( fake crime branch officer ) बनकर दबिश देने वाली सरगना व छह साथियों को क्राइम ब्रांच ( crime branch ) ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गैंग के बदमाश स्पा सेंटर की रैकी के बाद ग्राहक बनकर पहुंचते। वहां वे आपत्तिजनक वस्तुएं छुपा देते और सरगना को जानकारी दे देते।
इसके बाद सरगना साथियों के साथ फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बन धमक जाती। सभी संचालक को केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूलते थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला, गैंग कुछ माह में भीतर शहर में कई थाना क्षेत्रों के स्पा सेंटर में फर्जी दबिश डालकर लाखों रुपए वसूल चुकी है। गैंग के खिलाफ हीरा नगर और कनाडिय़ा क्षेत्र के दो पीडि़तों द्वारा भी शिकायत की गई है।
25 हजार लेने पहुंचा, धरा गया
एसएसपी ( SSP ) रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक, फरियादी लक्ष्मी पति लक्ष्मीनारायण गौड़ निवासी शांति नगर ने पुलिस को बताया था, बुधवार शाम साढ़े चार बजे करीब फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर रेखा व उसकी गैंग ने उनके गोल्डन लाइफ फैमिली सैलून व स्पा सेंटर पर दबिश दी। खुद को अधिकारी बताते हुए रेखा उन पर गलत काम करने व देह व्यापार संचालित करने का आरोप लगाने लगी।
उन्होंने पुलिस का आईडी दिखाने को कहा तो सभी उन्हें व स्टाफ को चांटे मारने लगे। केस में फंसाने की धमकी देते हुए कहा, केस नहीं बनवाना चाहते तो 50 हजार रुपए दो। गैंग वीडियो बनाने लगी तो उन्होंने डरकर 25 हजार रुपए दे दिए। पुलिस ने प्लानिंग के तहत गैेंग को सौदे के 25 हजार रुपए देने के लिए फरियादी द्वारा सूचना भेजी। गैंग का बदमाश रुपए लेने पहुंचा तो क्राइम ब्रांच एसएसपी अमरेंद्रसिंह की टीम ने पकड़ लिया।
ऐसे करते रहे वारदात
गैंग की सरगना को टीम ने उसके कबीटखेड़ी स्थित दफ्तर से पकड़ा। आरोपियों से वसूली के 18 हजार रुपए जब्त किए। रेखा व गैंग ने बताया, कुछ माह में कनाडि़या, लसूडि़या, लिंबोदी व गंगवाल बस स्टैंड के समीप इसी तरह वारदात की। पहले स्पा सेंटर की रैकी करते, फिर गैंग का साथी ग्राहक बनकर पहुंचता। मसाज के दौरान वहां आपत्तिजनक वस्तु छुपा देता। इसके बाद रेखा और साथी फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर दबिश देने पहुंच जाते।
न्यूज पोर्टल की चीफ एडिटर निकली
एसएसपी के मुताबिक, पता चला है कि रेखा 12वीं तक पढ़ी है। वह खबर 18 न्यूज का पोर्टल चलाती है, जिसकी वह चीफ एडिटर है। गैंग का कमलेश 10वीं पास है। रेखा ने उसे स्पा सेंटर की जानकारी लाने के एवज में ढाई हजार रुपए दिए। निर्मल नौवीं पास है और ऑटो चलाता है। दबिश के बाद वह फर्जी पत्रकार बनकर माइक लेकर फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर का इंटरव्यू लेता। उसे एक हजार रुपए मिले। अमन ग्राहक बनकर जाता।
दबिश के दौरान वीडियो बनाकर संचालक व कर्मचारी को धमकाकर पैसा वसूलता। देवेंद्र इंटरनेट कनेक्शन लगाने का काम करता। रेखा के ऑफिस में कनेक्शन लगाने के दौरान उससे जुड़ा। दबिश के दौरान वह असली पुलिस के पहुंचने की रैकी करता। वहीं अभय रेखा के कहने पर गोल्डन स्पा पर २५ हजार वसूलने पहुंचा। गैंग में शामिल रेखा का बेटा सागर सब्जी बेचने के अलावा वसूली करता था।
Published on:
10 Aug 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
