
Gold Rate Today Indore Gold Rate Today Record breaking gold crosses 75 thousand
Gold Rate Today Indore Gold Rate Today Record breaking gold crosses 75 thousand सोना नित नए रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुकवार को इसके दाम प्रति तोला 75 हजार के पार पहुंच गए। चांदी के भाव में बढ़े। सफेद और पीली धातुओं में यह तेजी इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष की वजह से बताई जा रही है। हालांकि देश सहित प्रदेश में इन दिनों खरीदारी कम है पर विदेशों में सोने की मांग बढ़ गई है। इससे कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कारोबारियों और बाजार विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली पर भी ताजा रुझान ही कायम रह सकता है।
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने की कीमत 2612 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के बाद हुई सोने की इस कीमत का इंदौर बाजार Indore Gold Rate Today पर भी असर पड़ा। यहां सोना 75300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।
विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती के बाद डॉलर कमजोर हुआ। डॉलर दर कमजोर होने से इंटरनेशनल बुलियन वायदा मार्केट में सोने की कीमत अपने उच्च स्तर 2612 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची।
भारतीय बुलियन मार्केट में भी इसका असर देखा गया। सोना केडबरी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शुक्रवार को इंदौर में सोना केडबरी 400 रुपए बढ़कर नकद में 75300 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गया। आरटीजीएस में सोना 76 हजार रुपए प्रति तोला के भाव पर रहा। कारोबारियों का कहना है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के संघर्ष के कारण कीमती धातुएं महंगी हो रहीं हैं।
इंदौर के बंद भाव प्रति दस ग्राम
सोना केडबरी रवा नकद में 75300
सोना (आरटीजीएस) 76000
सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 69200 रुपए
गुरुवार को सोना बंद हुआ 74900 पर
चांदी चौरसा नकद 88200
चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 89200
चांदी टंच 88300 रुपए प्रति किलो
चांदी सिक्का 1000 रुपए प्रति नग
Published on:
20 Sept 2024 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
