1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री कमलनाथ को वीडियो ट्वीट कर बोली युवती- मुझे अनैतिक काम में ढकेल देंगे, प्लीज बचा लो

- पुलिस से परेशान युवती ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को किया ट्वीट- अनैतिक कारोबार को बंद करवाने के बजाए बढ़ावा दे रही पुलिस

2 min read
Google source verification
kamalnath.jpg

Irony: The plan fades, people wandering in CM's district

INDORE NEWS: शहर में नौकरी के लिए आई एक युवती ने पुलिस से परेशान होकर अब मुख्यमंत्री कमल नाथ से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री को एक वीडियो बनाकर उसने ट्वीट किया है। उधर उसने अपने साथ हो रही पुरी घटना के दो ऑडियो बनाकर एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र को भी भेजे हैं, जिसमें स्थानीय लसुडिय़ा पुलिस पर अनैतिक कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

must read : कलेक्टोरेट में ओला ड्राइवर ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारे डंडे

दरअसल निपानिया इलाके की अमृत पैलेस कॉलोनी में रहने वाली युवती ने कुछ दिन पहले ही यहां एक कमरा किराए से लिया था। वह नौकरी के सिलसिले में इंदौर आई है। खुद को एच आर रिक्र्यूटर बता रही एक महिला ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को रोते हुए एक ट्वीट किया है। लेडी का आरोप है कि उसकी बिल्डिंग के सामने झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने देह व्यापार का धंधा खोल रखा है। उसे पता चलने पर महिला उस पर भी दबाव बना रही है। लेडी के मुताबिक इस महिला के यहां पुलिस की आवाजाही बनी रहती है।

must read : ‘बंटी-बबली’ ने एक ही व्यक्ति से सात महीने में 125 बार में ठग लिए 17 लाख रुपए

शिकायतकर्ता ने खुले तौर पर लेडी को पुलिस का संरक्षण होने का आऱोप लगाया। यही नहीं उसने पुलिस पर यहां तक भी आरोप लगाए कि शिकायत करने पर पुलिस उल्टा उसे ही धमका रही है। युवती फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। उसके मुताबिक वह एक हफ्ते से अपने ही घर में बंधक बनी हुई है। उसके साथ कुछ भी हो सकता है। उसने दो ऑडयो क्लिप जारी की है। जिसमें वह रोते हुए पुलिस की गुंडागिर्दी और कानून के ना होने की बात कह रही है।

must read : फिजियोथैरेपिस्ट युवती की आपबीती : मुझे छेड़ते रहे तीन लडक़े, पुलिस ने गालियां देकर मेरे ही दोस्तों को जेल में डाल दिया

लेडी ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री कमलनाथ को रोते हुए एक ट्वीट किया है। उसने सीएम को किए वीडियो ट्वीट में साफ कहा कि वह 19 तारीख से अब तक एसएसपी से लगाकर एएसपी तक सभी से मदद की गुहार लगा चुकि है लेकिन कहीं से भी उसे कोई मदद नहीं मिली। उसने यह भी कहा कि जिस जॉब के लिए वो इंदौर आई थी वह भी आज छुट गया।

must read : प्रेमिका ने बीवी बनने से किया इनकार तो गुस्से में प्रेमी ने दी ऐसी खौफनाक सजा, गुजरात से पकड़ाया

इस शहर में कानून नाम की कोई चीज नहीं

उसने रोते हुए वीडियों में कहा कि यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है। ना इंसाफ मिल रहा है ना उम्मीद है। अब वह करे तो क्या करे कुछ समझ नहीं आ रहा है। वहीं लसुडिय़ा थाना प्रभारी संतोष दुधी का कहना है की हमने युवती की शिकायत को गंभीरता से लिया और जिस पर उसने आरोप लगाया उन्हें समझाईश दी थी। उधर युवती के बारे में यह भी जानकारी सामने आई है की उसने अपने घर में 8 कुत्ते पाल रखे हैं जिसमें से तीन विकलांग है। उधर मकान मालिक ने भी उसे मकान खाली करने का कहा है।