
Ralamandal Sanctuary Ralamandal Devguradia Ropeway
इंदौर. मध्यप्रदेश की व्यवसायिक व आर्थिक राजधानी इंदौर अब पर्यटन के क्षेत्र में भी उभरेगा। प्रकृति प्रेमियों को लुभाने के लिए शहर और इसके आसपास कई जतन किए जा रहे हैं।
इसके अंतर्गत उमड़ीखेड़ा नया एडवेंचर डेस्टिनेशन और रालामंडल से देवगुराडिय़ा के बीच रोप-वे का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। रालामंडल में नाइट सफाई की सुविधा भी जल्द शुरू होगी। इस संबंध में बुधवार को वनमंत्री विजय शाह ने रालामंडल पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली।
अभ्यारण्य के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिप्सी भी चलाई। उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, मुख्य वन संरक्षक हरिशंकर मोहंता सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी भी थे।
करीब तीन घंटे तक चली बैठक में रालामंडल अभयारण्य और उमड़ीखेडा में एडवेंचर पार्क के विकास को लेकर चर्चा हुई। मंत्री सिलावट ने नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने रालामंडल में वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही। प्रमुख सचिव ने अन्य स्थानों से मिलने वाले हिरणों को अभ्यारण्य में रखने को कहा।
हिरणों के साथ ही वॉकिंग ट्रेल बंद रखकर चीते और तेंदुए को रखे जाने की संभावना पर भी विचार किए जाने की बात हुई। जानवरों के लिए पानी की उपलब्धता का मुद्दा उठने पर आइडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने लिंबोदी तालाब या नर्मदा-गंभीर लिंक से उपलब्धता का सुझाव दिया।
Published on:
01 Jul 2021 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
