24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिच ने IOCL को दी ‘BBB’ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, लेकिन बढ़ सकता है खर्च

अमरीकी रेटिंग एजेंसी ने एक अलग बयान में आईओसीएल की रेटिंग 'बीबीबी' रहने की पुष्टि की, जोकि भारत की श्रेष्ठ रेटिंग के समतुल्य है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 17, 2018

iocl

फिच ने IOCL को दी ‘BBB’ सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, लेकिन बढ़ सकता है खर्च

नर्इ दिल्ली। अमरीकी एजेंसी फिच रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि बड़े पैमाने पर पूंजीगत खर्च और निवेश योजनाओं के कारण सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेश (आईओसीएल) के कर्ज में बढ़ोतरी हो सकती है। अमरीकी रेटिंग एजेंसी ने एक अलग बयान में आईओसीएल की रेटिंग 'बीबीबी' रहने की पुष्टि की, जोकि भारत की श्रेष्ठ रेटिंग के समतुल्य है। फिच ने कहा, "आईओसीएल की 'बीबीबी' की रेटिंग और स्थिर नजरिया उसके सबसे बड़े शेयरधारक भारतीय स्टेट बैंक के समतुल्य है।"

बढ़ सकता है कंपनी का खर्च
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि आईओसी के पूंजीगत खर्च में नये उत्सर्जन मानदंड को पूरा करने के लिए रिफाइनरी को अपग्रेड करने और तेल शोधन व पेट्रोकेमिकल क्षमता का विस्तार करने के मद्देनजर वृद्धि हो सकती है। फिच के अनुसार, अगले पांच से छह साल में आईओसीएल का औसत पूंजीगत खर्च 25,000-30,000 करोड़ रुपए रह सकता है।

खोलने जा रही है पेट्रोल पंप
आर्इआेसीएन देश की सबसे बड़ी आॅयल कंपनियों में से एक है। देश में रोजाना इंडियन आॅयल की वेबसाइट के अनुसार की देश में पेट्रोल आैर डीजल की कीमताें को अपडेट किया जाता है। वहीं दूसरी आेर पेट्रोलियम कंपनियां देश में हजारों की संख्या में पेट्रोल पंप की स्थापना करने जा रही हैं। जिसमें आर्इआेसीएल भी शामिल हैं। आर्इआेसीएल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा खर्च करने जा रही है।

ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन राहत, नहीं बढ़े दाम

सरकार लेकर आ रही है भारत की सबसे बड़ी र्इ-काॅमर्स कंपनी, फ्लिपकार्ट आैर अमेजन को बड़ा खतरा

रियल एस्टेट में आर्इ तेजी, एनसीआर में 23 फीसदी मकानों की बिक्री

निवेशकों का हुआ गोल्ड से मोह भंग, पहली तिमाही में आयात में 25 फीसदी की गिरावट

चीन के लिए आर्इ खुशखबरी, पहली छमाही में जीडीपी में हुर्इ 6.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी

देशवासियों को बड़ा झटका, थोक महंगार्इ दर बढ़कर हुर्इ 5.77 फीसदी

इस मामले में पीएम मोदी से मुकाबला करती हैं ममता दीदी, आप भी जानिये पूरा मामला

लाल निशान पर बंद हुए बाजार, सेसेंक्स को 218 अंकों का हुआ नुकसान, निफ्टी 82 अंक गिरा नीचे