script

जनरल मोटर्स ने वेंटीलेटर्स बनाने का ऐलान, कोरोना की वजह से लिया ये फैसला

Published: Mar 22, 2020 10:24:20 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

जनरल मोटर्स ने मरीजों के लिए कम पड़ रहे वेंटीलेटर्स को देखते हुए वेंटीलेटर बनाने का फैसला किया है।

General Motors

now genral motors will make ventilators to fight corona virus pandemin

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए Genral motors ने बड़ा फैसला किया है । जनरल मोटर्स ने मरीजों के लिए कम पड़ रहे वेंटीलेटर्स को देखते हुए वेंटीलेटर बनाने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने Ventec Life Systems कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों ( GM और Ventec Life Systems ) की तरफ से इस बारे में आफिशियल जानकारी देते हुए कहा गया है कि दोनो कंपनियों के साथ आने से वेंटीलेटर प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकेगा।

Ventec Life Systems के सीईओ ने जनरल मोटर्स के इस कदम के बारे में बात करते हुए कहा कि जीएम मोटर्स की कार्यकुशलता की वजह से अस्पतालों को वेंटीलेटर्स बहुतायत में उपलब्ध कराएं जा सकेंगे। और इस पार्टनरशिप की वजह से कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।

मात्र 499 रुपए में मिलेगा कोरोना वायरस का इलाज, Clinikk ने लॉंच किया खास इंश्योरेंस प्लान

टेस्ला भी किया है ऐलान-

जनरल मोटर्स से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी कोरोना के चलते अमेरिका के लिए वेंटीलेटर्स बनाने की बात कह चुके हैं।

30 मार्च तक है बंद है प्रोडक्शन यूनिट-कोरोना वायरस ? की वजह से पूरी दुनिया में वर्क फ्राम होम ऑप्शन से काम किया जा रहा है। लेकिन ऑटोमोबाइल कंपनियों का काम इस तरह से नहीं हो सकता है इसीलिए फोर्ड और Fiat Chrysler जैसी कंपनियों ने मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स को बंद कर दिया है। ये बंदी फिलहाल 30 मार्च तक के लिए है।

ट्रेंडिंग वीडियो