scriptएक बार लगाएं 25 हजार रुपये, हर महीने होगी 1.40 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे | one time 25000 rs invest in business earn 1.40 lakh monthly details | Patrika News

एक बार लगाएं 25 हजार रुपये, हर महीने होगी 1.40 लाख रुपये की कमाई, जानें कैसे

Published: Aug 28, 2020 12:15:52 pm

Submitted by:

Naveen

-कोरोना संकट ( Coronavirus ) में लोगों पर आर्थिक संकट मंडराया हुआ है। -लाखों नौकरी चले जाने के बाद रोजगार के लिए मारामारी हो रही है। -ऐसे में अब लोग खुद का कारोबार ( Business Opportunity ) शुरू करने की योजना बना रहे हैं। -अगर आप भी खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप पोहा ( Poha Business Opportunity ) बनाने की यूनिट लगा सकते है।

Business Ideas with Low Investment

Business Ideas with Low Investment

नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( coronavirus ) में लोगों पर आर्थिक संकट मंडराया हुआ है। लाखों नौकरी चले जाने के बाद रोजगार के लिए मारामारी हो रही है। ऐसे में अब लोग खुद का कारोबार ( Business Opportunity ) शुरू करने की योजना बना रहे हैं। अगर आप भी खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप पोहा ( Poha Business Opportunity ) बनाने की यूनिट लगा सकते है। जैसा कि आप जानते हैं कि पोहा नाश्ते में सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है। इस बिजनेस से आप हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल 25 हजार रुपये निवेश करना होगा।

Ration Card : राशन देने में डीलर करता है घपला तो इन टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत, चुटकियों में दूर होगी समस्या

फायदे का बिजनेस
आपको बता दें कि पोहा बनाना काफी आसान है और ये लाइट और पौष्टिक भी रहता है। यही वजह है कि मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सरकार करेगी मदद
Khadi Village Industries Commission के प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, पोहा मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट का प्रोजेक्‍ट शुरू करने के लिए लगभग 2.43 लाख रुपये की जरूरत होती है। लेकिन, अच्छी बात है कि इस पर सरकार आपको 90 फीसदी तक लोन देती है। यानि की आपको केवल 25 हजार रुपये लगाना है।

ऐसे शुरू करें बिजनेस
KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक, पोहा बनाने की यूनिट के लिए आपको 500 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 2.43 लाख रुपये के निवेश करना होगा। जगह के लिए आपको 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा पोहा मशीन, सिव्स, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम आदि पर 1 लाख रुपये खर्च होगा। इस तरह आपका कुल खर्च 2 लाख रुपये होगा, जबकि वर्किंग कैपिटल के तौर पर केवल 43 हजार रुपये खर्च होंगे। ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लोन अप्लाई करते हैं तो आपको करीब 90 फीसदी लोन मिल सकता है।

Ladli Laxmi Yojana: 18 वर्ष के बाद बेटियों को मिलेंगे एक लाख रुपये, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

1.40 लाख रुपये की कमाई
हालांकि, आपको प्रोजेक्‍ट शुरू करने के बाद रॉ मैटिरियल लेना होगा। इस पर आपको लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा आपको लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे। इस तरह आप लगभग 1000 क्विंटल पोहा का प्रोडक्‍शन करेंगे। जिस पर कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 8.60 लाख रुपये आएगी। अगर आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेचते है तो आपको लगभग 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो