10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में 24 हजार रुपए में बिक रही है बुलेट बजह जानकर रह जायेगे हैरान

धोखा देना तो पाकिस्तान की फितरत में है अभी तक तो पाक अपने पड़ोसी देशो की पीठ में छूरा भोक रहा था। लेकिन इस बार तो उसने अपने ही देश के लोगो के साथ जो करतूत की है। धोखेबाज पाक के धोखे के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेगे।

2 min read
Google source verification
bullet

पाकिस्तान में 24 हजार रुपए में बिक रही है बुलेट बजह जानकर रह जायेगे हैरान

नई दिल्ली । धोखा देना तो पाकिस्तान की फितरत में है अभी तक तो पाक अपने पड़ोसी देशो की पीठ में छूरा भोक रहा था। लेकिन इस बार तो उसने अपने ही देश के लोगो के साथ जो करतूत की है। धोखेबाज पाक के धोखे के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेगे। दरसल पाकिस्तान में एक बाइक को बुलेट डिजिटल के नाम से बेचा रही है । रोड प्रिंस नाम की टू-वीलर कंपनी अपनी 70 cc बाइक को बुलेट डिजिटल के नाम से बेच रही है ।

रोड प्रिंस के फिचर

आपको बता दे की भारत में बिकने वाली टीवीएस की बाइक में एयरकूल्ड इंजन लगा हुआ है जिसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है । यह इंजन 5 हार्सपावर और 5.4nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा ही कुछ आपको पाकिस्तान में बिकने वाली बुलेट में भी मिलेगा । ये सुनकर आप भी हैरान हो गये न पर ये बात सच है । भारतीय करंसी के हिसाब से रोड प्र‍िंस की कीमत 24 हजार रुपये है। भारत में बिकने वाली टीवीएस बाइक इसके जैसा ही आउटपुट देती है ।


किस भारतीय बाइक की नकल है रोड प्रिंस

अगर आप पाकिस्तान में बिकने वाली बुलेट रोड प्रिंस का आगे का हिस्सा देखागे तो आपको हीरों होंडा सीडी 100 की याद आ जायेगी । इसका आगे का हिस्सा काफी हद तक होंडा सीडी 100 से ही मिलता-जुलता है अब इसके रियर डिजाइन की बात करे तो बाइक के पीछे का डिजाइन बजाज BYK से कॉपी किया गया है । बाइक के पीछे का डिजाइन देखकर आप ये कहेगे की ये बजाज BYK है । बुलेट रोड प्रिंस को बनाने के लिये इन्हीं दो बाइक्स की नकल की गई है । आप देखकर खुद पहचान जायेगे की ये भारतीय बाइक्स की अच्छी नकल लगती है। वैसे आपको बता दे की ये दोनो ही बाइक बंद हो चुकी है ।