15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam alert: Exam time में इस पोर्टल पर मिलते हैं स्पेशल कंटेंट

स्टूडेंट्स को लॉगिन करने के बाद मिल जाते हैं कई तरह के कंटेंट, 24/7 मिल रही सुविधा

2 min read
Google source verification
Exam alert:

Exam alert:

जबलपुर . अब एग्जाम टाइम शुरू हो चुका है। हर कोई आगामी दिनों में आने वाले एग्जाम की तैयारी में जुट गया है। फिर चाहे वह बोड्र्स एग्जाम हो या फिर कॉम्पीटेटिव एग्जाम। इस दौरान स्टूडेंट्स जहां डिफरेंट स्टडी सोर्स की हेल्प ले रहे हैं, वहीं डिजिटल स्टडी का कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद कर रहे हैं। सीबीएसई और एनसीईआरटी द्वारा एग्जाम को देखते हुए कई तरह के पोर्टल शुरू किए गए हैं, जो कि बोर्ड और होम एग्जाम के साथ जेईई, नीट और अन्य एग्जाम की प्रिपरेशन में हेल्पिंग हैंड्स बन रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि इसमें उन्हें लेटेस्ट नोट्स के साथ स्टडी और प्रैक्टिकल की न्यू टेक्निक मिल जाती है, जिसके कारण इनका यूज एग्जाम टाइम में सबसे ज्यादा हो जाता है।


यूजीसी स्वयंम प्रभा सेवा
यूजीसी द्वारा शुरू की गई स्वयंम प्रभा सेवा हर किसी स्टूडेंट के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म बन चुकी है। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के साथ-साथ कॉम्पीटेटिव एग्जाम की प्रिपरेशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी काफी हेल्पफुल साबित हो रहा है। यह चैनल २४*७ रन करता है। इसके साथ किसी भी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन डायरेक्ट दिल्ली के एक्सपट्र्स से मिलता है। जेईई और नीट की प्रिपरेशन करने वाले स्टूडेंट्स भी स्वयंम प्रभा के वेब पोर्टल पर फोकस करते हैं।


मिल जाता है अच्छा कंटेंट
सिटी यंगस्टर्स का कहना है डिजिटल एजुकेशन का कॉन्सेप्ट इन दिनों हर कहीं चल रहा है। इसका सीधा फायदा प्रैक्टिकली चीजों को समझने में मिलता है। कई टॉपिक्स एेसे होते हैं, जिन्हें बार-बार समझने के बाद भी सॉल्व करने में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। एेसे में चैनल्स और वेबपोर्टल में मौजूद इन टॉपिक्स के चैनल्स कैमिस्ट्री और फिजिक्स के टफ पॉइंट्स को समझने में मदद करते हैं। यूजीसी द्वारा शुरू की गई स्वयंम प्रभा सेवा हर किसी स्टूडेंट के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म बन चुकी है।