
alive jhanki of gods
जबलपुर. भागवत कथा, जगराता, शादी संगीत या अन्य मांगलिक आयोजन इन सबमें जीवंत झांकियां शामिल होती हैं तो आयोजन की गरिमा और भी बढ़ जाती है। ऐसी झांकिया प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की डिमांड काफी होने लगी है। अच्छा प्रदर्शन कर कलाकारों को बेहतर आय हो रही है। शहर का यह कल्चर अब प्रदेश के अन्य शहरों में भी पसंद आने लगा है। जिसके चलते यहां के कलाकारों की मांग सालभर बनी रहती है।
धार्मिक-सामाजिक आयोजनों में चार चांद लगा रहे झांकी आर्टिस्ट
12 साल से दे रहे प्रस्तुति
सिंगर विष्णु सोनी ने बताया वे 12 साल से अपने जगराता एवं अन्य आयोजनों में झांकी आर्टिस्ट को ले जाते हैं। वे राधा कृष्ण, हनुमान, महाकाली, शिव आदि का रूप रखकर मनमोहक प्रस्तुतियां देते हैं। पहले ऐसी झांकियां किसी खास कार्यक्रम या बड़े आयोजनों में ही देखने मिलती थीं। अब सात-आठ साल से झांकी आर्टिस्ट हर छोटे-बड़े आयोजनों में बुुलाए जाने लगे हैं।
बढ़ता है मनोबल
झांकी आर्टिस्ट दीक्षा परमार, नर्मदा प्रसाद ने बताया वे 8 साल से परफॉर्मेंस दे रहे हैं। जगराता, माता की चौकी आदि के दौरान देवी देवता के रूप में देखकर कई बार लोग उनके पैर छूने लगते हैं। अपनी मन्नतें सुनाने लगते हैं। ऐसे उनका मनोवल बढ़ता है। वे कार्यक्रम के समापन पर माता से सबके भले की प्रार्थना करना नहीं भूलते।
मठ-मंदिरों, शोभयात्रा में करते हैं आमंत्रित
शहर के सबसे अधिक डिमांड वाले रमेश दाहिया, हरीश ठाकुर ने बताया कि उन्हें शहर समेत आसपास के जिलों से जगराता, भागवत कथा, मठ-मंदिरों, शोभायात्रा में आमंत्रित किया जाता है। झांकी आर्टिस्ट की पेमेंट उनके परफॉर्मेंस के अनुसार होती है। इसमें एक कलाकार को प्रस्तुतियों के अनुसार दो हजार से 10 हजार रुपए तक की पेमेंट की जाती है।
राधा कृष्ण की मांग सबसे ज्यादा
लेडीज संगीत, पारिवारिक आयोजन, तीज त्योहार सेलिब्रेशन, जगराता आदि में सबसे ज्यादा राधा कृष्ण की झांकियों की डिमांड रहती है। लोग इन झांकियों को सहजता से स्वीकार कर लेते हैं।
हनुमान का गेटअप किया जा रहा पसंद
दो साल से शहर में हनुमानजी का पहलवान वाला गेटअप खूब पसंद किया जा रहा है। शहर की सभी शोभायात्राओं समेत अन्य आयोजनों में झांकी आर्टिस्ट का यह गेटअप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवाओं के बीच हनुमानजी के पहुंचते ही उनमें जैसे ऊर्जा का संचार हो जाता है। वे सेल्फी के साथ रील्स बनाकर भी बहुत शेयर करते हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
29 Oct 2024 04:02 pm
Published on:
02 May 2024 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
