21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 साल की लड़की से युवक ने बनाए संबंध, वीडियो वायरल करने दी धमकी

18 साल की लड़की से युवक ने बनाए संबंध, वीडियो वायरल करने दी धमकी

2 min read
Google source verification
girl intimate with boy mms video viral

girl intimate with boy mms video viral

जबलपुर। एक युवती की दोस्ती उससे उम्र में दोगुने युवक से हो गई। पहले तो कुछ दिन सब ठीक ठाक चला, लेकिन युवक के अडिय़ल रवैये और झगड़ा करने की प्रवृत्ति के चलते युवती ने उससे दोस्ती तोड़ ली। दोस्ती के दौरान युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध बने थे। जिसे युवक ने चालाकी से अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिए। विवाद होने के बाद युवक ने युवती को प्राइवेट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान युवती ने थाने में शिकायत की है।

थाना तिलवारा में 18 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत की कि लगभग 3 वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती शास्त्री नगर निवासी राजेश चौबे से हुई थी। राजेश के झगडालू स्वभाव के कारण उसने राजेश से बात करना बंद कर दिया था। १५ अप्रैल को दोपहर 12 बजे जाते समय रास्ते में मेडिकल कालेज के पास राजेश चौबे आया और उसका प्राईवेट वीडियो दिखा कर बोला कि साथ मे चल नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा। घबराकर वह राजेश के साथ चली गयी, राजेश उसे बरगी हिल्स मे झाडियो के पास ले गया एवं मना करने के बाद भी उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया।
राजेश वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है जिससे वह परेशान है। शिकायत पर आज १५ मई को धारा 376,376(2)(5) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश चैबे उम्र 35 वषज़् को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।

छेडछाड करने वाले आरोपी की तलाश
११ मई को दोपहर 12-30 बजे थाना गढा क्षेत्रांतर्गत निवासी 21 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत की कि छोटी बजरिया श्याम नगर मे रहने वाला अक्षय गौतम पिछले काफी दिनों से उसका पीछा कर छेडछाड करता है। ९ तारीख को लगभग 12 बजे अक्षय गौतम ने उसके मोबाईल पर फोन कर गलत बाते की। फोन पर बात करना बंद करने पर अश्लील मैसिज भेजे एवं फेस बुक मैसेंजर पर उसके बारे मे गंदी भाषा का प्रयोग करते हुये पोस्ट डाली है।

बात न करने पर अक्षय उसके घर आ गया और धमकी दिया कि यदि बात नहीं करोगी तो जान से खत्म कर दूंगा। अक्षय की हरकतों से परेशान होकर उसने अपनी मां के साथ अक्षय के घर जाकर अक्षय के पिता को सारी बात बतायी, अक्षय के पिता ने अक्षय को समझाने के बजाये उसकी मां को ही अपमानित कर धमकाया है। शिकायत पर धारा 354डी,506,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।