
latest electronic gadgets in india
जबलपुर। गर्मी का रुख तीखा हो गया है, जिससे सभी परेशान हैं। ऐसे में कोई भी घर से बाहर निकलना व सफर करना पसंद नहीं करता है। एेसे में अच्छी बात यह है कि टैक्नॉलाजी हमारे साथ है, इससे गर्मी में काफी हद तक राहत पाई जा सकती है। इन दिनों मार्केट में समर फ्रेंडली गैजेट्स अविलेेबल हैं, जिनकी डिमांड काफी बढ़ गई। इन्हें मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इन्हें आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। ऐसे में ये नए गजेट्स लोगों को गर्मी से राहत दिला रहे हैं। यह गैजेट्स दिखने में काफी सुंदर होते हैं। साथ ही दूसरों को भी आकर्षित करते हैं।
स्काइलियो यूएसबी फैन
कहीं ऐसी जगह फंस जाएं जहां बहुत गर्मी हो और बहुत तकलीफ हो रही हो, वहां न कोई फैन हो, न कूलर हो सिर्फ स्काइलियो यूएसबी फैन हो तो मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट कर हवा का आंनद ले सकते हैं। यह यूएसबी माइक्रो यूएसबी पोट्र्स सपोर्ट करता है।
जेनेरिक मिनी पीसी यूएसबी रेफ्रिजरेटर
इसे लैपटॉप व कंप्यूटर से यूएसबी के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे ठंडा पानी पीने के लिए बार-बार उठना नहीं पड़ेगा। इसे आसानी से अपने पास रख सकते हैं।
यूएसबी एलईडी क्लॉक फैन
यह फ्लेक्सिबल मेटल नैक के साथ आता है, जिससे इसे एडजस्ट करना आसान होता है। इसमें एलईडी क्लॉक भी होती है, जिसमें आसानी से टाइम देख सकते हैं, साथ ही हवा का आंनद भी उठा सकते हैं।
स्टेनलेस स्टील आइस क्यूब्स
इन दिनों घर पर पार्टी रखें और लाइट न हो तो उसकी वजह से पानी या ड्रिंक ठंडी नहीं होने पर शर्मिंदगी वाला एहसास होता है। लेकिन अब यह शर्मिंदगी नहीं होगी, क्योंकि स्टील आइस क्यूब्स कुछ ही मिनट में ड्रिंक को ठंडा कर देते हैं।
Published on:
05 May 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
