
motor vehicle thief vehicle registration tax vehicle in jabalpur madhya pradesh india
जबलपुर। सिहोरा पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। आरोपित चोरों के कब्जे से पुलिस ने बीते एक माह में सिहोरा क्षेत्र से चोरी गए आधा दर्जन वाहन बरामद किए है। शातिर चोर पलक झपकते ही खड़े वाहनों को पार कर देते थे। पुलिस ने बताया कि वाहन चोरों ने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जिसको लेकर पकड़े गए चोरों से पूछताछ चल रही। जिससे और चोरियों का खुलासा हो सकता है।
एसडीओपी डीएल तिवारी ने बताया कि गंजताल रोड और कुरो रोड में तीन युवको को गाँजे के साथ पकड़ा गया था। उनके पास से चोरी की मोटर सायकल पकड़ी थी। आरोपी विनोद चौधरी (23) निवासी घूघरी थाना मझगवां, भूरा उर्फ़ प्रमोद चौधरी (21) निवासी शिवदत्त कालोनी गोसलपुर ने अपने साथी सोनू जोगी ठाकूर (25) निवासी जोगी मोहल्ला गोटेगांव ने सिहोरा से चार मोटर सायकल चोरी करना बताया गया।
ये वाहन हुए जप्त- पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमबी 5577, एमपी 20 एमव्ही 7169, एमपी 20 एमक्यू 3816, एमपी 20 केएच 0386, एमपी 20 एमसी 7855, एमपी 20 केएल 5764 जप्त किया है।
pitru paksha mahalaya 2017 कई जन्मों तक भूखी रहती हैं आत्माएं, पितृ पक्ष अमावस्या पर जरूर करें ये काम
जज के यहां चोरी, नगद, बर्तन उडाए- गुडडा चौधरी जेएमएफसी योगी राज पांडे के घर से बर्तन और नकदी चोरी करना बताया। चोरी का माल अभी पुलिस बरामद करने के प्रयास में लगी है। उक्त चोरी के खूलासे में सिहोरा टीआई संजय दुबे, एसआई कुंदन मानेश्वर, प्रीति मिश्रा, रचना कुशवाहा, प्रियंका भट्ट, एएसआई उमलेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
READ must-
Updated on:
01 Sept 2017 03:54 pm
Published on:
01 Sept 2017 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
