19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arjun Ram Meghwal : क्या आप जानते हैं नए क़ानून मंत्री की ये 20 दिलचस्प बातें ?

Arjun Ram Meghwal Interesting And Unknown Facts : राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को विधि एवं न्याय मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा है। मौजूदा विभागों की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ में मेघवाल अब इस नई ज़िम्मेदारी को भी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संभालेंगे।

3 min read
Google source verification
11.jpeg

जयपुर।

केंद्र की मोदी सरकार में राज्य मंत्री का ज़िम्मा निभा रहे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुन राम मेघवाल अब देश के नए क़ानून मंत्री होंगे। वे निवर्तमान क़ानून मंत्री किरण रिजिजू की जगह इस महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। राष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में रिलीज़ जारी की गई।

जारी हुई रिलीज़ में बताया गया कि प्रधानमंत्री की अनुशंसा पर राष्ट्रपति की ओर से केंद्र सरकार के दो मंत्रियों के पोर्टफोलियो में बदलाव को स्वीकृति दी गई है। नई ज़िम्मेदारियों के तहत अब किरण रिजिजू पृथ्वी, विज्ञान मंत्रालय का ज़िम्मा संभालेंगे, तो वहीं राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को विधि एवं न्याय मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा है। मौजूदा विभागों की ज़िम्मेदारी संभालने के साथ में मेघवाल अब इस नई ज़िम्मेदारी को भी अतिरिक्त प्रभार के तौर पर संभालेंगे।

इधर मेघवाल के क़ानून मंत्री बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके संसदीय क्षेत्र में ख़ुशी की लहर छा गई। मेघवाल के परिवारजनों, शुभचिंतकों और समर्थकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठाकर कर बधाई दी। इधर सोशल मीडिया पर भी मेघवाल को बधाई देने वाले संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार में 'प्रमोट' हुए राजस्थान के सांसद, बीकानेर में दौड़ी ख़ुशी की लहर

जानें अर्जुन राम मेघवाल की टॉप-20 बातें

- जन्म 7 दिसंबर 1954 को हुआ। तब पिता लाखो राम मेघवाल और मां हीरा देवी बीकानेर के छोटे से गांव किसमिदेसर स्थित घर पर निवास करते थे।

- वर्ष 1977 में कानून में स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी

- 1979 में आर्ट्स में नियमित छात्र के रूप में स्नातकोत्तर पूरा किया

- 1982 में आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण की और राजस्थान उद्योग सेवा के लिए चुने गए

- जिला उद्योग केंद्र में सहायक निदेशक पद पर रहे, इसके बाद राजस्थान के झुंझुनू, धौलपुर, राजसमंद, जयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिलों के जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक के रूप में काम किया

- वर्ष 1994 में, उन्हें राजस्थान के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री हरिश्चंद्र भाभड़ा को विशेष ड्यूटी (ओएसडी) के अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया

- उपमुख्यमंत्री के ओएसडी रहते दौरान जयपुर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक का पद भी उन्हीं के पास रहा

- उसी वर्ष उन्हें राजस्थान उद्योग सेवा परिषद् का प्रदेश अध्यक्ष भी चुना गया

- फिर बाड़मेर में अतिरिक्त कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए

- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नति भी की और कई प्रशासनिक पदों पर काम किया जिनमें उप सचिव तकनीकी शिक्षा, विशेष सचिव उच्च शिक्षा, राजस्थान के प्रबंध निदेशक, नागपुर लिमिटेड निगम लिमिटेड, अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, जिला कलक्टर और जिला न्यायाधीश चूरू भी रहे

- राजनीति में शामिल होने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ली

संबंधित खबरें

- वर्ष 2009 में, बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद सदस्य के रूप में चुना गया

- 2 जून 2009 को लोकसभा में संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली

- वर्ष 2013 में मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान

- आम चुनाव 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए बीकानेर निर्वाचन क्षेत्र से फिर निर्वाचित हुए, अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक रहे

- 5 जुलाई 2016 को वित्त राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण ली। उन्होंने माल और सेवा कर के सफल कार्यान्वयन के लिए उल्लेखनीय काम किया

- वे फिलहाल केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण ज़िम्मा संभाल रहे हैं।

- अर्जुन राम मेघवाल की पत्नी पाना देवी हैं। उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

- खेलों में भी खासा रूचि रखते हैं, स्कूल-कॉलेज के दौरान बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे हैं

- पेशे से किसान और शिक्षाविद हैं