5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakesh Bishnoi Suicide: रेजिडेंट और सीनियर डॉक्टर आमने-सामने, जोधपुर से जयपुर तक गरमाया मामला, हड़ताल से बिगड़े हालात, मरीज परेशान

जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश विश्नोई की मौत का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।

2 min read
Google source verification
patirka photo

patirka photo

जोधपुर के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश विश्नोई की मौत का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब इस मामले में जोधपुर में रेजिडेंट और सीनियर डॉक्टर आमने सामने हो गए है। इधर जयपुर में एसएमएस अस्पताल के बाहर परिजन धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए है। एमडीएम अस्पताल के सीनियर डॉक्टर राजकुमार के खिलाफ रेजिडेंटस की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रहीं है। वहीं जोधपुर में सीनियर डॉक्टरों ने प्रिंसीपल को लेटर जारी कर आरोपी डॉ राजकुमार के लिए कहा है कि बगैर जांच के डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए।

यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध से आई अच्छी खबर, बारिश से बढ़ी पानी की आवक, मौसम विभाग ने की अपील: लोग नहीं जाएं डेम के पास

जोधपुर के जार्ड अध्यक्ष डॉ हिरालाल यादव ने बताया कि अभी दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की गई है। सुबह आठ बजे से दस बजे तक की हड़ताल की गई है। इमरजेंसी को छोड़कर सभी जगह रेजिडेंट्स ने काम काज ठप्प कर दिया है। जिसकी वजह से अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दो घंटे की हड़ताल के कारण आज सुबह अस्पताल में हालात बिगड़े हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, 28 जिलों में आज अलर्ट जारी, मानसून की एंट्री होगी इस वक्त पर..

रेजिडेंट्स का कहना है कि जब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। अध्यक्ष डॉ यादव ने कहा है कि आज दो घंटे की हड़ताल की गई है। इसके बाद रेजिडेंट्स की मीटिंग होगी। जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो यह हड़ताल प्रदेश स्तर पर भी हो सकती है।

मेडिकल टीचर एसोसिएशन दूसरी तरफ..

रेजिडेंट डॉक्टर व सीनियर डॉक्टर आमने सामने नजर आ रहें है। जोधपुर ब्रांच की राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की ओर से डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल को लेटर दिया गया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि रेजिडेंट डॉ राकेश की आत्महत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन एचओडी फार्माकोलोजी डॉ राजकुमार राठौड़ का कार्यकाल भी बेदाग रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर राकेश के पूर्व में भी अवसाद में ग्रसित करने की खबरें है। इसलिए बिना जांच के चिकित्सक शिक्षक पर कार्यवाही नहीं की जाएं।

जयपुर में धरना प्रदर्शन, हो रहा बवाल..

जयपुर में मोर्चरी के बाहर रेजिडेंट राकेश विश्नोई के परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे है। कल सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक अभिमन्यु पूनियां, छात्र नेता निर्मल चौधरी व अन्य भी धरने में शामिल हुए थे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से भी निर्मल चौधरी की बहस हुई थी। रेजिडेंट राकेश के भाई सुभाष का कहना है कि वह तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। जब तक उनके भाई के हत्यारे डॉक्टर राजकुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। पीड़ित सुभाष ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में राकेश ने बयान दिया। इसके बावजूद अब तक आरोपी सीनियर डॉक्टर के खिलाफ न तो पुलिस कार्रवाई हो रही है और न ही कोई विभागीय कार्रवाई हुई है।