7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरभजन बर्थडे स्पेशल: जब भज्जी ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री को पढ़ाया ‘स्वच्छता का पाठ’

Harbhajan SIngh BIrthday Special- https://www.patrika.com/rajasthan-news/  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Jul 02, 2018

Birthday Special-Bhajji Tweet on Kalicharan Saraf Urinating pic viral

Birthday Special-Bhajji Tweet on Kalicharan Saraf Urinating pic viral

जयपुर। फरवरी 2018 की बात है.... एक कैमरे में राजस्थान सरकार के बहुत बड़े मंत्री की भूल कैद हो गई, जो भुलाए नहीं भूली जा सकती... इस भूल की तस्वीरें इस कदर वायरल हुईं कि शायद अब मंत्री जी सार्वजनिक स्थानों पर इस बात का खास ख्याल रखते होंगे। फिर वायरल फोटो को भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी ट्विटर वॉल पर सजा दिया, इसके बाद तो उन्हें खासी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की, जिन्हें आम लोगों के साथ साथ भज्जी ने भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। आइए बताते हैं कैसे...


दरअसल फरवरी 2018 में चिकित्सा मंत्री सड़क किनारे लघुशंका करते देखे गए। इसे किसी जागरूक नागरिक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद तो आप जानते ही हैं कि इस प्लेटफॉर्म से निकली गाड़ी अपने सभी स्टेशनों से होते हुए गंतव्य तक पहुंचती ही है। ऐसे में ये फोटो वायरल होते होते इंडियन स्टार स्पिनर भज्जी तक भी पहुंची। फिर भज्जी ने इस शॉट को मिस नहीं किया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर ही डाला। क्रिकेटर ने इस वायरल फोटो को अपने ट्विटर पर डाल दिया।


इसके बाद लघुशंका पर राजनीति भी शुरू हो गई। कांग्रेसी बोले कि क्या अब जयपुर नगर निगम उन पर जुर्माना लगाएगा..? अब राजनीति बढ़ी तो मंत्री जी का भी कुछ बोलना बनता ही था। वे भी बोल दिए कि पिछले एक महीने से सराकर की एक महत्वपूर्ण योजना के प्रचार प्रसार से राज्यभर में घूम रहे थे। नतीजतन बीमार हो गए। अब बाथरूम नहीं मिला तो क्या करें... सड़क किनारे ही शुरू हो गए।


हालांकि मोदीजी के स्वच्छ भारत का उनके मंत्रीजी ने तो मजाक उ़ड़ाया है, लेकिन आप जरूर स्वच्छ भारत मिशन को सीरिसयली लें।
(पत्रिका वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है।)


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग