26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान, कांग्रेस को बताया बहुत तकलीफ में!

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दिया बयान, कांग्रेस को बताया बहुत तकलीफ में!  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jun 11, 2018

ashok gahlot

gehlot

जयपुर।

एआईसीसी के संगठन महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर अगले सीएम को लेकर चल रही बहस को विराम देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप चिंता छोड़ दो कि पार्टी मुझे क्या अवसर देगी। इसकी चिंता हमें नहीं करनी चाहिए। वे रविवार को यहां सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के रामबाग कागा में 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

बिना मांगे सब कुछ मिला

गहलोत ने कहा, उन्होंने केवल एक बार पार्टी से मांग की। सन् 1977 में कांग्रेस से टिकट मांगा। उसके बाद कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे मुझे यदि केंद्र में मंत्री बनाया गया हो, प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया हो, एआईसीसी महामंत्री बनाया हो, दो बार मुख्यमंत्री पद पर रहने का सौभाग्य मिला हो। बिना मांगे यह सब कुछ मिला। क्या मुझे यह शोभा देता है कि मैं कहूं कि पार्टी मुझे मुख्यमंत्री बनाएगी तो ही मैं काम करुंगा। गहलोत बोले-सरदरापुरा विधानसभा क्षेत्र की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज कांग्रेस बहुत तकलीफ में है। उनके लिए पद बहुत गौण है।


देश और प्रदेश में झूठे वादे की सरकार

गहलोत ने कहा कि आज देश में झूठे वादे वालों की सरकार है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारी मतों से चुनाव जीत गई और हमारी सारी स्कीमें धरी रह गई। मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए वर्तमान सरकार की विफलताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बाड़मेर रिफाइनरी को लेकर धोखा दिया। प्रधानमंत्री को बुलाकर पुन: शिलान्यास का नाटक किया गया। पेट्रोकेमिकल का कॉम्पलेक्स बनता तो लाखों को रोजगार मिलता। लेकिन सारा काम चौपट कर दिया गया। जयपुर में मैट्रो खत्म कर दी।

झालावाड़, बारां में बांध और डूंगरपूर में रेल लाइन का काम बंद करवा दिया। जबकि मैंने अपने कार्यकाल में पिछली सरकार का एक काम नहीं रोका। वादों की सुनामी से वे सत्ता में आए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने इशारों में गहलोत की खूब प्रशंसा की।

भाजपा सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जनता इनकी वादाखिलाफी से परेशान हैं। पीएम मोदी वादों की सुनामी से सत्ता में आए थे। अब जनता उनसे चार साल का हिसाब पूछना चाहती है। कांग्रेस सचिव विवेक बंसल, प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र भारद्वाज, पुखराज पाराशर, राजेन्द्र सोलंकी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सईद अंसारी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद आनंद शर्मा व गहलोत फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए।


शिलान्यास किया गहलोत की मौजूदगी में

आनंद शर्मा ने अपने सांसद कोष से सर्किट हाउस रोड स्थित यूथ हॉस्टल में साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बन रहे प्रथम मंजिल पर वातानूकुलित ऑडिटोरियम, द्वितीय मंजिल व भूतल पर कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बोराणा से लिया माइक अत्यधिक व्यस्तता के चलते गहलोत जल्दी में नजर आए। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा उनका स्वागत कर रहे थे कि गहलोत ने उनके हाथ से माइक ले अपना भाषण शुरू कर दिया।


बदला लेने का समय आ गया

गहलोत ने कहा बीजेपी ने जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी को जेल में डाल दिया था। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं के यहां छापे डाले। इन बातों का बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा बीजेपी के नेता कौनसे दूध से धुले हैं।