
Good News : उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बड़ी पहल की है। राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 5 ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन 5 ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की वजह से प्रदेश की जनता को काफी सहूलियतें मिलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 5 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। जिनमें ट्रेन संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के 2 फेरे बढ़ाए गए हैं। इनकी संचालन अवधि बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर और साईंनगर शिर्डी से 8 से 15 दिसंबर तक रहेगी।
ट्रेन संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल के 2 फेरे बढ़ाए गए हैं। ये फेरे हिसार से 7 से 14 दिसंबर और तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन को रास्ते में आने वाले औंगुल स्टेशन पर रुकेगी यानि की अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
ट्रेन संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन अतिरिक्त फेरे करेगी। हिसार से 1 से 15 दिसंबर और हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक के लिए विस्तार दिया गया है।
ट्रेन संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है। इसे अजमेर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। दौंड से 6 दिसंबर से 13 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन इस अवधि में दो अतिरिक्त फेरे लेगी।
ट्रेन संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि अजमेर से 4 दिसंबर से बढ़ा दी गई है। यह अब 11 दिसंबर तक चलेगी। सोलापुर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक संचालित होगी। यह ट्रेन अप और डाउन दोनों साइड 2-2 अतिरिक्त फेरे करेगी।
Updated on:
30 Nov 2024 04:17 pm
Published on:
30 Nov 2024 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
