विरोध प्रदर्शन : जयपुर चारहदीवारी में हाल ही में एक दुर्घटना को सांप्रदायिक माहौल देने के विरोध में जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन।
प्रदर्शन : जयपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन।
कारवां : जयपुर की बड़ी चौपड़ बाजार में बढ़ता हुआ कारवां।
दिग्गजों का विरोध : संत-महात्मा, व्यापारी सब हैं शामिल।
भीड़ ही भीड़ : परकोटा क्षेत्र के प्रमुख व्यापार मंडलों, संत समाज और विभिन्न समाजों ने धरने को दिया समर्थन।
बाजार बंद : दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रहेंगे।
पुलिस सतर्क : विरोध - प्रदर्शन पर तीखी नजर और सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस।
समर्थन : परकोटा क्षेत्र के प्रमुख व्यापार मंडलों, संत समाज और विभिन्न समाजों ने धरने को दिया समर्थन।
शांति : हमेशा गुलजार रहने वाले जयपुर की बड़ी चौपड़ बाजार में दूर-दूर तक है शांति।
विरोध : तुष्टिकरण के विरोध में जयपुर की बड़ी चौपड़ प्रमुख बाजार बंद।