
Fle Photo
Jaipur News : जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जयपुर के गोविंदगढ़ क्षेत्र के अणतपुरा मोड़ के पास खेत में सोनोग्राफी मशीन मिली। बुधवार अलसुबह पीसीपीएनडीटी सेल की टीम मौके पर पहुंची और सोनोग्राफी मशीन होने की पुष्टि के बाद उच्चाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को अवगत करवाया।
इस घटना की जानकारी होने के बाद जयपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और पड़ताल के बाद मशीन को जब्त किया। मशीन के साथ अन्य सामान व दस्तावेज भी मिले हैं। पीसीपीएनडीटी सेल के एडिशनल एसपी हेमंत जाखड़ व इंस्पेक्टर अनिल जैमन ने बताया कि मंगलवार देर रात राजमार्ग किनारे निजी अस्पताल से करीब 200 मीटर दूर खेत में सोनोग्राफी मशीन पड़ी होने की सूचना मिली थी। उधर, इस अवैध मशीन के मामले में पड़ताल की जा रही है।
Updated on:
05 Dec 2024 11:36 am
Published on:
05 Dec 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
