JDA Housing Scheme: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा जारी की गई तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन योजनाओं में कुल 82,398 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब इन योजनाओं के तहत भूखण्ड पाने के इच्छुक आवेदकों को 2 जुलाई का बेसब्री से इंतजार है, जब लॉटरी के जरिए किस्मत का फैसला होगा।
जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं—गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार—के तहत सस्ते दरों पर भूखण्ड उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 16 जून कर दिया गया था।
योजना का नाम | कुल भूखण्ड | जमा आवेदन |
---|---|---|
गंगा विहार | 233 | 24,168 |
यमुना विहार | 232 | 19,286 |
सरस्वती विहार | 300 | 38,944 |
इन तीनों योजनाओं में सबसे अधिक आकर्षण सरस्वती विहार आवासीय योजना के लिए देखने को मिला, जहां कुल 38,944 आवेदन जमा हुए। इसका मुख्य कारण यह रहा कि यह योजना अन्य दोनों योजनाओं की तुलना में सबसे सस्ती थी। साथ ही इसमें पांच श्रेणियों में आवेदन स्वीकार किए गए थे और भूखण्डों की संख्या भी सबसे अधिक थी।
इसके विपरीत, यमुना विहार योजना में सबसे कम—19,286—आवेदन प्राप्त हुए।
तीनों योजनाओं के तहत कुल 765 भूखण्ड उपलब्ध हैं, जबकि आवेदन संख्या 82 हजार के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में प्रतिस्पर्धा कड़ी है और अब सभी की निगाहें 2 जुलाई को होने वाली लॉटरी पर टिकी हैं, जिसमें किस्मत वाले चुनिंदा लोग अपने घर के सपने को साकार कर पाएंगे।
Published on:
17 Jun 2025 10:52 am