
नई दिल्ली/जयपुर।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। अपने 'मिशन' तक पहुंचने के लिए पार्टी ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर परिवर्तन यात्राएं निकालने का फैसला लिया है। केंद्रीय संगठन की ओर से इसे लेकर पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही परिवर्तन यात्रा के समय और जगह के साथ ही इनकी अगुवाई कौन करेगा, इसे लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया है। साथ ही तमाम तरह के कयास और अटकलों पर भी विराम लग गया है।
राजे समेत सीनियर नेताओं को ज़िम्मा
परिवर्तन यात्रा के लिए इस बार भाजपा ने एक नई व्यवस्था की है। इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को भी इन यात्राओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानें कौन-कहां निकालेगा परिवर्तन यात्रा
पार्टी सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से पहली परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में 3 सितंबर को बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से निकलने वाली दूसरी यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में 4 सितंबर को रामदेवरा जैसलमेर से तीसरी यात्रा निकलेगी। इसे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया के नेतृत्व में 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से निकलने वाली चौथी यात्रा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे।
पीएम मोदी की मौजूदगी में समापन
लोक देवताओं से जुड़े 4 प्रमुख धर्मस्थलों से सितंबर में परिवर्तन यात्राओं का आगाज करने की तैयारी की है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए ये यात्राएं आयोजित हो रही हैं। इन यात्राओं का समापन 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में रैली से होने की संभावना है।
इन नेताओं पर भी रहेगी ज़िम्मेदारी
2 सितंबर - त्रिनेत्र गणेश मंदिर से निकलने वाली यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, मोतीलाल मीणा, जितेन्द्र गोठवाल, नारायण मीणा को दी है।
3 सितंबर - रामदेवरा से निकलने वाली यात्रा की जिम्मेदारी राजेन्द्र गहलोत और जगबीर छाबा को सौंपी गई है।
4 सितंबर - बेणेश्वर धाम से निकलने वाली यात्रा की जिम्मेदारी चुन्नी लाल गरासिया, दामोदर अग्रवाल, सुशील कटारा को दी गई है।
5 सितंबर - गोगामेड़ी से निकलने वाली यात्रा की जिम्मेदारी सी.आर. चौधरी और श्रवण सिंह बगड़ी को सौंपी गई है।
हर दिन होगी एक बड़ी सभा
यात्रा प्रतिदिन दो से तीन विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। क्षेत्रवार एक परिवर्तन यात्रा 45 से लेकर 55 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं, स्वागत एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। हर दिन हर यात्रा में एक बड़ी सभा भी करवाई जाएगी। सभा में कितने लोगों को इकट्ठा करना है। इस पर अभी मंथन चल रहा है। पार्टी इस यात्रा के जरिए राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटेगी।
Published on:
23 Aug 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
