
राजस्थान बजट HIGHLIGHTS LIVE:
--- घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को जल शुल्क में भी दी राहत, किसानों के बकाया सिंचाई कर राशि में शत प्रतिशत छूट
--- नगर निकायों के बकाया अरबन डेवलपमेंट में ब्याज में सौ फीसदी छूट
--- बकाया लीज राशि एकमुश्त तो 31 दिसंबर तक छूट की सीमा बढ़ाई, एकमुश्त जमा कराने पर मिलेगा छूट का लाभ
--- वेस्ट मार्बल खंडो पर रायल्टी माफ,कुछ क्षेत्र में खनन रॉयल्टी समाप्त
--- बजरी खनन के लिए छोटे साइज के पट्टे दिए जाएंगे
- गरीबों के आवास की रजिस्ट्री पर बड़ी छूट, EWS के मकान पर 2 प्रतिशत के बजाए अब 1 प्रतिशत ही लगेगी ड्यूटी
- LIG के मकान पर 3.5 प्रतिशत के बजाए अब 2 प्रतिशत ही लगेगी ड्यूटी
- किसानों का अभी और भविष्य में स्थार्इ लगान माफ
- एनर्जी, वाटर,सेफ्टी ऑडिट के खर्च का 75 फीसदी पुनर्भरण, यह अधिकतम 1 लाख होगा
- स्पिनफेड की बंद इकाइयों के कर्मियों के लिए 25 करोड का प्रावधान
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3 करोड़ की लागत से शौचालय निर्माण, छह नए पैनोरमा विकसित करेंगे
- बाड़मेर-सांचोर में 160000 बैरल क्रूड उत्पादन, 150 नए कुंए खुदेंगे।
- 72 करोड़ की लागत से 40 नई इलेक्ट्रिक बस जयपुर में चलेंगी।
- प्रदेश के मंदिरों के लिए दस हजार करोड़ की राशि देने की घोषणा
- कृषि आधारित उद्योगों,सेवाओं के लिए इकाइयों को ब्याज अनुदान साढ़े 7 लाख किया
- पर्यटन इकाइयों के लिए बहुमंजिला इमारत में फ्लोर लीज या खरीदने पर 50 परसेंट की छूट स्टाम्प शुल्क ड्यूटी में
-जनजातीय क्षेत्र को सौगात, 5 खेल छात्रावास बनेंगे खेल एकेडमी
-राजस्थान के मूल निवासियों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी,रोजगार सब्सिडी में बढ़ोतरी का किया ऐलान
— 1161 नए पुलिसकर्मियाें की भर्ती हाेगी
—पटवारी के दाे हजार पदाें पर हाेगी भर्ती, 80 पुलिसकर्मियाें का मैस भत्ता बढा
- 8132 विद्यालय होंगे क्रमोन्नत, मिड डे मिल में उच्च माध्यमिक विद्यालयों को भी मिलेगा
- एक हजार आठ सौ 32 विद्यालय होंगे क्रमोन्नत
- 18 उपखंडों पर नए राजकीय कॉलेज खोले जाएंगे
- शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए पेमाइनस पेंशन के आधार पर रिटायर्ड व्याख्याता रखे जाएंगे
- 24 आईटीआई में होगी महिला विंग की स्थापना
- आठ नए आईटीआई कॉलेज खोले जाएंगे
- आईटीआई कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम होंगे
- आईटीआई परीक्षा अब ऑनलाइन होगी
- आईटीआई पाठयक्रम का डिजीटल किए जाने की घोषणा
- खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों के लिए यूथ आइकन स्कीम शुरू
- जयपुर शूटिंग रेंज में इलेक्ट्रोनिक टार्गेट लगेंगे
- एसएमएस स्वीमिंग पुल इंटरनेशनल स्तर का बनेगा
- सरसों व चना के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मंडी शुल्क पर छूट
- फसलों के रखरखाव के लिए पांच लाख नए गोदाम
- ग्रीन हाउस की स्थापना के लिए बत्तीस हजार करोड
- नंदी गौशाला के लिए हर जिलें को पचास लाख का अनुदान
-तीन व पांच हॉर्स पावर विद्युत कनेक्शन के लिए साठ प्रतिशत अनुदान
- कृषि कॉलेज की निजी क्षेत्र से स्थापना, कोटा में नया कृषि महाविद्यालय
- प्रत्येक विधानसभा में सौ हैडपंप स्वीकृत
- जयपुर में 10 करोड़ की लागत से सड़क सुरक्षा केन्द्र खोला जाएगा
—जगतपुरा शूटिंग रेंज बनेगी अंतर्राष्ट्रीय
— नए राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा
— रतनगढ़ चूरू में इंडोर स्टेडियम बनेगा
— आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कमलेश नागरकाेटी काे 25 लाख रुपए देने की घाेषणा
— 1163 आदर्श स्कूलों में 360 करोड की राशि शौचालयों के लिए मिली
—शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों की सौगात, शिक्षा में 77 हजार रिक्त पदों पर भर्ती होगी
— प्रदेश में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात
— जिला चिकित्सालयों में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित होंगे
— एसएमएस अस्पताल को ट्रोमा सेंटर से जोड़े जाने की योजना,6 करोड के व्यय से नए कैथलेब की घोषणा,7.90 करोड की भी घोषणा
— मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाइयों में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन इकाई स्थापित करने की घोषणा
— 1000 नर्सिंग टीचर्स की भर्ती हाेगी
— नर्सिंग टीचर आंदोलनकारियों की मांग मानी,नई भर्ती का किया सीएम राजे ने ऐलान
- महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल हाइजीन स्कीम की सौगात, अन्नपूर्णा भंडार के जरिये सेनिट्री पेड्स होंगे उपलब्ध
- आंगनबाड़ी सहायिका,आशा सहयोगिनी को भी मानदेय में मिली बढ़ोतरी की सौगात आंगनबाड़ी 6000, 4500,सहायिका 3500,साथिन 3300,आशा सहयोगिनियों को 2500 प्रतिमाह मिलेंगे
- डिग्गी निर्माण पर फाेकस, तीन लाख का अनुदान मिलेगा
- विधानसभा में पूर्ण कर्ज माफी की मांग काे लेकर विपक्षा का हंगामा
- किसानाें के लिए 50 हजार रुपए तक की कर्जमाफी की घाेषणा
- 936 नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे
- सात लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, किसानाें काे दाे लाख नए कनेक्शन
- रामनिवास बाग से अंडरग्राउंड गलियारा बनेगा
- बीसलपुर बांध के लिए ब्राहमणी-बनास परियोजना आएगी
- पाली जिले के जवाई पुनर्भरण को मिला पैकेज, अप्रेल तक डीपीआर की घोषणा
- बूंदी - झालीजी का बराना पेयजल परियोजना की घोषणा । 109 करोड़ 29 रुपए खर्च होंगे
- पोकरण फलसुंड बालोतरा परियोजना 2018 सितम्बर तक पूर्ण होगी
- कछावन पेयजल याेजना की हाेगी शुरुआत
- 500 नए आरआे प्लांट लगाने की घाेषणा
- गांवाें काे कींचड से मुक्त किया जाएगा, बनार्इ जाएंगी नालियां
- बाड़मेर आैर जैसलमेर काे जाेडने के लिए नर्इ रेलवे लाइन बनेगी
- पाली, जोधपुर और नागौर जिले में 882 KM सड़कें बनेंगी विश्व बैंक के सहयोग से
- 80 से अधिक उम्र के वृद्धजन रोडवेज में कर सकेंगे निशुल्क यात्रा, अटेंडेंट को भी 50 प्रतिशत की रियायत
- ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी कार्य पेपरलैस होंगे
- वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी
- भामाशाह याेजना से करोड़ों लाेगाें काे लाभ हुआ, डेढ़ लाख लाेगाें का नाैकरी दी, राजश्री याेजना से दिया बेटियाें काे लाभ
- विधानसभा में किसानाें की माैत आैर कर्जमाफी काे लेकर हंगामा
- वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू
- 11 बजे पेश होगा राजस्थान बजट 2018-19
- वित्त मंत्री पेश करेंगी राज्य बजट
- विभिन्न वर्गों के लिए लुभावनी घोषणाओं की उम्मीद
- जीएसटी के बाद पहला और इस कार्यकाल का आखिरी बजट होगा पेश
- कड़ी सुरक्षा के बीच बजट की कॉपियां पहुंची विधानसभा
- विधायकों के विधानसभा में पहुंचने का सिलसिला शुरू
जयपुर। विधानसभा में मौजूदा सरकार का आखिरी चुनावी बजट सोमवार को सवेरे 11 बजे पेश किया जाएगा। पिछले दो महीने से बजट बनाने में जुटे वित्त विभााग के अधिकारियों ने रविवार को तैयार किए गए बजट को अंतिम रूप दे दिया।
चुनावी रंग, केंद्रीय बजट का साया!
सूत्रों के अनुसार यह बजट पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा होने की संभावना है। इस चुनावी साल के बजट में जनता से सीधे जुड़े चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बिजली, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि विभागों में सरकार योजनाओं के लिए खजाना खोल सकती है।
वहीं, किसानों के लिए भी राहत की कुछ घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व संग्रहण बढ़ाने के उपायों के साथ कुछ करों में छूट दी जा सकती है और कुछ कर पूरी तरह से खत्म भी किए जा सकते हैं। हालांकि बजट विशेषज्ञों का कहना है कि विधानसभा में पेश हो रहे बजट में केंद्र के बजट की छाया भी दिख सकती है।
राज्य सरकार का शीर्ष नेतृत्व विधानसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेगा। सरकार की फोकस सूची में किसान, जनजाति, महिला, कर्मचारी, बेरोजगार, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली रह सकते हैं। नए जिले बनाने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है।
ऐसे में सरकार नए जिलों की घोषणा भी सरकार कर सकती है, जो दिसम्बर में होने की उम्मीद थी। सरकारी भर्तियों को लेकर भी सरकार विभागवार कुछ नई घोषणाएं कर सकती है, हालांकि सरकार भर्ती कलेण्डर की घोषणा सदन में पहले ही कर चुकी है।
भामाशाह कार्ड के तहत आने वाली स्कीमों का दायरा बढ़ाया जा सकता है। कर्मचारियों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार पदोन्नति के लिए नए नियमों की घोषणा कर सकती है। वहीं 13 जिलों की पेयजल और सिंचाई के लिए अहम नदियों को जोडऩे की योजना के लिए सरकार इस साल बड़ी घोषणा करने के मूड में दिख रही है। बदहाल चिकित्सा को लेकर सरकार ने खासी बदनामी झेली है, ऐसे में कुछ बड़ी जांचों और इलाज को भी निशुल्क के दायरे में ला सकती है। कृषि कनेक्शन को लेकर भी कोई बड़ा पैकेज आने की उम्मीद जताई जा रही है।
किसान-कृषि पर रहेगा जोर
प्रदेश में कर्ज के चलते किसानों की आत्महत्या और उनकी समस्याओं को कांग्रेस चुनाव में मुद्दा बना रही है। ऐसे में केन्द्र के बाद अब राज्य सरकार भी किसान पर सरकार फोकस कर रही है। बजट में सरकार परम्परागत खेती में आधुनिक तकनीक का समावेश करने के लिए अनुदान की घोषणा की जा सकती है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि और पशुपालन क्षेत्र में सौगात दे सकती है।
Updated on:
12 Feb 2018 01:29 pm
Published on:
12 Feb 2018 07:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
