
Rajasthan News : राजस्थान पेंशनर्स समाज का वार्षिक अधिवेशन रविवार को वैशाली नगर में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी में पेंशनर्स समाज का भवन बन गया है। अब सभी जिलों में पेंशनर्स समाज के भवन के लिए राज्य सरकार से जमीन दिलाई जाएगी। राज्य के सभी लोकसभा सांसदों से कहूंगा कि उक्त भवन के निर्माण के लिए वे सांसद कोष से 10 से 20 लाख रुपए तक दें।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंच पर मौजूद जयपुर सांसद मंजू शर्मा से भी पेंशनर्स समाज के भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने को कहा। बिरला ने कहा कि पेंशनर्स समाज के भवन ही भविष्य में सेवा केन्द्र बनेंगे जहां गरीब और समाज के वंचित व्यक्तियों के उत्थान का कार्य होगा। सरकार को पेंशनर्स से मार्गदर्शन भी लेना चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पेंशनर्स से कहा कि लोकसभा और राज्य सभा में हम जो विधेयक लाते हैं उनकी ड्राफ्टिंग करने का जितना अनुभव आपको है, उतना नए लोगों को नहीं है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि राज्य में पेंशनर्स के अनुभव का लाभ लेने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया जाएगा। जब कोई कर्मचारी मुझसे कहता है कि मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं तो उसे देख कर लगता है कि अभी उसमें 20 साल तक कार्य करने की इनकी क्षमता है।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकारी कार्यालयों में जाने पर पेंशनर्स को उचित समान मिले। कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने राज्य के पेंशनर्स की मांगों को रखा। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राजस्थान पेंशनर्स समाज की स्मारिका का विमोचन किया।
Published on:
09 Dec 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
