6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के हर जिले में बनेगा पेंशनर्स समाज का भवन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का वादा

Rajasthan News : राजस्थान पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा राजस्थान के हर जिले में पेंशनर्स समाज का भवन बनेगा। सांसद कोष से 10 से 20 लाख रुपए देने को कहूंगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Every District Constructed Pensioners Society Building Lok Sabha Speaker Om Birla Promise

Rajasthan News : राजस्थान पेंशनर्स समाज का वार्षिक अधिवेशन रविवार को वैशाली नगर में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा और बूंदी में पेंशनर्स समाज का भवन बन गया है। अब सभी जिलों में पेंशनर्स समाज के भवन के लिए राज्य सरकार से जमीन दिलाई जाएगी। राज्य के सभी लोकसभा सांसदों से कहूंगा कि उक्त भवन के निर्माण के लिए वे सांसद कोष से 10 से 20 लाख रुपए तक दें।

सरकार को पेंशनर्स से लेना चाहिए मार्गदर्शन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंच पर मौजूद जयपुर सांसद मंजू शर्मा से भी पेंशनर्स समाज के भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने को कहा। बिरला ने कहा कि पेंशनर्स समाज के भवन ही भविष्य में सेवा केन्द्र बनेंगे जहां गरीब और समाज के वंचित व्यक्तियों के उत्थान का कार्य होगा। सरकार को पेंशनर्स से मार्गदर्शन भी लेना चाहिए।

ड्राफ्टिंग का पेंशनर्स को लम्बा अनुभव

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पेंशनर्स से कहा कि लोकसभा और राज्य सभा में हम जो विधेयक लाते हैं उनकी ड्राफ्टिंग करने का जितना अनुभव आपको है, उतना नए लोगों को नहीं है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें :RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

समाज के विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं पेंशनर्स

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि राज्य में पेंशनर्स के अनुभव का लाभ लेने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया जाएगा। जब कोई कर्मचारी मुझसे कहता है कि मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं तो उसे देख कर लगता है कि अभी उसमें 20 साल तक कार्य करने की इनकी क्षमता है।

यह भी पढ़ें :सीबीएसई की सख्ती, राजस्थान के 3 स्कूलों को नोटिस जारी, मांगा जवाब

राजस्थान पेंशनर्स समाज की स्मारिका का विमोचन

विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। सरकारी कार्यालयों में जाने पर पेंशनर्स को उचित समान मिले। कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष शंकर सिंह मनोहर ने राज्य के पेंशनर्स की मांगों को रखा। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राजस्थान पेंशनर्स समाज की स्मारिका का विमोचन किया।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : रसद विभाग का गिव-अप अभियान जारी, 31 मई बाद होगी सख्त कानूनी कार्रवाई