
जयपुर में नाबालिग ने ये क्या किया।
Rajasthan Crime : नाबालिग ने ये क्या किया, मजाक में गुदा में कंप्रेसर पाइप लगाया, पेट में हवा भरने से युवक की मौतकभी कभी मजाक भारी पड़ा जाता है। राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी की कहानी है। जहां मजाक-मजाक में क्राइम हो गया। एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक नाबालिग ने साथी युवक की गुदा में कंप्रेसर का पाइप लगा दिया, जिससे युवक का पेट फूल गया। गंभीर हालात में युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सोमवार रात को उसकी मौत हो गई। विश्वकर्मा पुलिस मंगलवार को इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग को तलाश रही है।
जयपुर डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि घटना में 22 वर्षीय नीतीश राजवंशी की मौत हो गई। वह मूलत: बिहार निवासी था और यहां रोड नंबर 14 स्थित एक कंपनी के लिए स्कूलों में पोषाहार पहुंचाने का काम करता था। वह अन्य ठेकाकर्मियों के साथ 12 मई की रात को कंप्रेसर मशीन से सफाई का काम कर रहा था, तभी ठेकेदार का नाबालिग भाई वहां आ गया। ठेकेदार के भाई ने काम करने के लिए कंप्रेसर का पाइप ले लिया। कुछ देर बाद नाबालिग ने कंप्रेसर के पाइप को नितीश राजवंशी की गुदा में लगा दिया, जिससे हवा भरने से उसका पेट फूल गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सोमवार रात को उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
23 Oct 2024 01:24 pm
Published on:
15 May 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
