
जयपुर।
गहलोत सरकार ने भले ही 19 नए ज़िले घोषित कर दिए हों, लेकिन जिला घोषित होने से वंचित रहे क्षेत्रवासियों को अब भी सरकार से आस बरकरार है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार आचार संहिता लगने से ऐन पहले तक उनके क्षेत्र को जिला घोषित करने की सौगात दे सकती है।
जिला घोषित करने की मांग वाले कई क्षेत्रों की फहरिस्त में टोंक ज़िले का तहसील मुख्यालय मालपुरा भी शामिल है। जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले करीब 200 दिन से क्षेत्रवासी धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांग उठा रहे हैं।
सीएम से मिलने जयपुर पहुंच रहे क्षेत्रवासी
मालपुरा को जिला घोषित करने की मांग ज़ोर पकड़े हुए है। जानकारी के अनुसार आज बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जयपुर पहुंच रहे हैं। वे मानसरोवर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत से मिलेंगे और अपनी मांग एक बार फिर उनके सामने रखेंगे।
सामने आया है कि मालपुरा से आने वाले लोगों का नेतृत्व पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी और बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान करेंगे। मालपुरा वासियों को उम्मीद है कि सीएम उनकी मांगें मानकर आचार संहिता लगने से ऐन पहले उन्हें बड़ी सौगात देंगे।
बढ़ी हुई हैं संभावनाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन इस घोषणा के बावजूद प्रदेश में कई जगह से और जिले बनाए जाने की मांग की लगातार आवाज़ उठ रही है। ऐसे में संभावनाएं लगातार बनी रहीं हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ और जिले बनाने को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं।
सीएम गहलोत की ये थी प्रतिक्रिया
और नए ज़िले बनाने की मांग को सीएम अशोक गहलोत ने अब तक ना तो पूरी तरह से खारिज ही किया है और ना ही पूरी तरह से हामी ही भरी है। ऐसे में इसे लेकर तब से लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। एक कार्यक्रम में जब सीएम गहलोत से इस बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा था कि कई शहरों से जिला बनाने की मांग उठ रही है। लेकिन हर जगह को जिला नहीं बना सकते हैं। हालांकि अभी इस संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट आना बाकी है, आगे कुछ अच्छा ही होगा।
इन जगहों से उठ रही जिला घोषित होने की मांग
- मालपुरा, टोंक
- साम्भर फुलेरा
- भिवाड़ी, अलवर
- भीनमान, जालोर
- निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
- सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
- लाडनूं, नागौर
- देवली, टोंक
इन 17 नए ज़िलों की हुई थी घोषणा
- अनूपगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना-कुचामन
- दूदू
- गंगापुर सिटी
- जयपुर ग्रामीण
- जोधपुर ग्रामीण
- केकड़ी
- कोटपूतली- बहरोड
- नीमकाथाना
- फलोदी
- सलूंबर
- सांचौर
- शाहपुरा
- खैरतल-तिजारा
Published on:
06 Oct 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
