2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में खुशी की बौछार, आज मात्र 6 घंटे में आ गया 3 सेमी पानी, इस वेग से बह रही त्रिवेणी नदी

Rajasthan Weather: 312.53 आरएल मीटर तक पहुंचा गेज, जल्द खुल सकते हैं बांध के गेट, त्रिवेणी का 2.40 मीटर बहाव, आज शाम तक बांध में और बढ़ेगा पानी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 24, 2025

Bisalpur dam

Bisalpur Dam

Triveni River Flow: जयपुर। राजस्थान में मानसून की दस्तक अब रंग दिखाने लगी है। टोंक, भीलवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में हो रही झमाझम बारिश ने बीसलपुर बांध को राहत दी है। मंगलवार को मात्र छह घंटे में ही बांध में तीन सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है, जिससे जलस्तर में तेजी से वृद्धि की संभावना बन गई है।

6 घंटे में 3 सेमी पानी की आवक

सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे बीसलपुर बांध का गेज 312.50 आरएल मीटर दर्ज किया गया था। दोपहर 12 बजे तक यह स्तर बढ़कर 312.53 आरएल मीटर हो गया। यानी मात्र छह घंटे में ही तीन सेंटीमीटर पानी का इजाफा हुआ। यह स्थिति बताती है कि बारिश की गति और त्रिवेणी नदी की सक्रियता से बांध में अब निरंतर पानी आना शुरू हो गया है।


यह भी पढ़ें: बीसलपुर बांध: लबालब के लिए अब बस “तीन कदम” दूर, तेज रफ्तार से आ रहा त्रिवेणी नदी का पानी

त्रिवेणी नदी में 2.40 मीटर बहाव

भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश के चलते त्रिवेणी नदी भी बहने लगी है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक त्रिवेणी का गेज 2.40 मीटर दर्ज किया गया। यह नदी बीसलपुर बांध में ही आकर मिलती है। हालांकि त्रिवेणी का पानी बांध तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही, तो मंगलवार शाम या बुधवार सुबह तक बांध के जलस्तर में और अधिक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

भराव क्षमता और अब तक की स्थिति

बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। 23 जून को सुबह 6 बजे यह गेज 312.47 आरएल मीटर था, जो 24 जून को सुबह बढ़कर 312.50 और फिर दोपहर तक 312.53 आरएल मीटर हो गया। यानी 24 घंटों में 6 सेमी और 6 घंटों में 3 सेमी पानी की आवक दर्ज हुई है।

गेट खुलने की संभावना बढ़ी

अब तक बीसलपुर बांध के गेट सात बार खोले जा चुके हैं। इस बार मानसून की शुरुआती सक्रियता को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यदि इसी रफ्तार से बारिश जारी रही, तो जल्द ही जलस्तर इतना बढ़ सकता है कि बांध के गेट एक बार फिर खोले जा सकें। यह स्थिति न केवल किसानों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि अजमेर, जयपुर सहित अन्य शहरों की जलापूर्ति के लिए भी शुभ संकेत मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: मानसून मेहरबान रहा तो फिर छलकेगा बीसलपुर बांध, जानें अब तक कब-कब छलका ?

मानसून की अच्छी शुरुआत

बीसलपुर बांध में पानी की तेजी से हो रही आवक मानसून की अच्छी शुरुआत का संकेत दे रही है। त्रिवेणी नदी का बहाव और स्थानीय बारिश मिलकर बांध को भरने की दिशा में बड़ा योगदान दे रहे हैं। आने वाले दिनों में यदि बारिश की यह गति बनी रही, तो बीसलपुर एक बार फिर लबालब होकर प्रदेश के लिए खुशियां लेकर आएगा।

यह भी पढ़ें: Bisalpur Dam: नियमित जल आपूर्ति के बावजूद बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग