29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में जन्मा अनोखा बच्चा, गणेश जी की जैसी लंबी सूंड, बड़ी आंखें और लंबे कान, पल भर में वायरल हो गई खबर

Unique child birth: उसकी नाक की जगह सूंड जैसी आकृति थी। नाक के एकदम साइड में दोनो आंखे थी जो काफी बड़ी थी।

2 min read
Google source verification
baby adoption

pic

Unique child birth : राजस्थान के दौसा जिले से खबर है। दौसा जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के कुछ पल के बाद इसकी सूचना तेजी से फैली और उसके बाद बच्चे को देखने के के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई। लेकिन नवजात बच्चा चंद मिनट की ही सांसे ले सका और बीस से पच्चीस मिनट के बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना था कि हजारों बच्चों से कोई एक इस तरह का शरीर लेकर पैदा होता है। ये सब सही देखभाल का अभाव और जैनेटिक डिसऑर्डर के कारण होता है।

दरअसल 31 जुलाई को अलवर जिले की रहने वाली एक गर्भवती महिला को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला शाम के समय अस्पताल लाई गई थी और रात में उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का शरीर असधारण था। उसकी नाक की जगह सूंड जैसी आकृति थी। नाक के एकदम साइड में दोनो आंखे थी जो काफी बड़ी थी। दोनो कान लंबे थे और गर्दन तक लटक रहे थे। गर्दन भी काफी लंबी थी और बच्चे का वजन भी ज्यादा था। परिजन और दोस्तों ने बच्चे को देखा, मां को बच्चा सौंपा गया लेकिन कुछ देर में ही उसकी जान चली गई।

डॉक्टर्स का कहना था कि कई बार ग्रामीण परिवेश में रहने वाली गर्भवती महिलाएं सही तरह से चिकित्सकों के निर्देशों का पालन नहीं करती। समय समय पर जांच नहीं कराती, समय पर दवाईयां नहीं लेती और समय पर सोनोग्राफी तक नहीं करातीं। इस कारण इस तरह की परेशानी देखने को मिलती है। इस तरह की परेशानी के कारण होने वाले बच्चे या तो जन्म के कुछ पल बाद ही सांसे त्याग देते हैं या फिर उम्र के एक साल पूरे होने तक इस तरह के अधिकतर बच्चे दम तोड़ देते हैं। गर्भवती महिलाएं हर महीने कम से कम दो बार चिकित्सकों से परामर्श करे तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है।