7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer : दो दिन बाद डांगरी में थमा बवाल, पूरे गांव में सन्नाटा, रविंद्रसिंह भाटी ने कही बड़ी बात

Jaisalmer : जैसलमेर के डांगरी गांव के किसान खेतसिंह की हत्या के बाद 2 दिन तक उबाल झेल चुके इलाके में शुक्रवार सुबह हालात काबू में आए। पूरे गांव में सन्नाटा है। पढ़ें मामला क्या है?

2 min read
Google source verification
Jaisalmer khet singh murder After two days Dangri uproar stopped there is silence in whole village Ravindra Singh Bhati said something big

जैसलमेर के डांगरी गांव में ध्वस्त किए गए आरोपियों के अतिक्रमण। मृतक खेतसिंह। फोटो पत्रिका

Jaisalmer : जैसलमेर के डांगरी गांव के किसान खेतसिंह की हत्या के बाद दो दिन तक उबाल झेल चुके इलाके में शुक्रवार सुबह हालात काबू में आए। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सहमति बनने के बाद खेतसिंह का शव गांव लाया गया। पुलिस सुरक्षा के बीच परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ। गांव में अब सन्नाटा और पुलिस की सख्त निगरानी ने ले ली। इससे पहले गुरुवार रात हुई वार्ता में ग्रामीणों और प्रशासन के बीच परिवार को आर्थिक सहायता, एक सदस्य को संविदा नौकरी देने पर सहमति हुई। गिरफ्तार किए गए निर्दोष प्रदर्शनकारियों को छोड़ने और आरोपियों के अवैध अतिक्रमण हटाने पर भी निर्णय हुआ। समझौते के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर शव उठाने पर सहमति दी।

हत्या के बाद मचा था बवाल

गत 2 सितंबर की रात खेत में सो रहे किसान खेतसिंह पर धारदार हथियार से हमला हुआ। आरोप है कि उसने हिरण का शिकार कर रहे लोगों को रोका था, जिससे रंजिश पनपी। घायल किसान ने अगले दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या से गुस्साए लोगों ने दुकानों और डंपर में आग लगा दी। गुरुवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू हुई, पथराव और आगजनी की। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेकर हालात काबू किए। दो पुलिसकर्मी घायल हुए और 26 उपद्रवियों को पकड़ा गया। गौरतलब है कि खेतसिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और तीन बेटे छोड़ गए। समझौते और अंतिम संस्कार के बाद गांव में हालात शांत तो हुए हैं, लेकिन घटना ने पूरे सरहदी इलाके को हिला कर रख दिया है।

पांच दुकानें ध्वस्त की

रात को ही प्रशासन ने आरोपियों लाडू खान, जमाल खान और खेते खान की पांच अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। करीब 150 बीघा सरकारी जमीन पर की गई तारबंदी को भी हटाया गया। ग्रामीणों ने गांव में अन्य अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग भी रखी। समझौते के दौरान आइजी राजेश मीना, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एसपी अभिषेक शिवहरे और कई नेता मौजूद रहे। शुक्रवार सुबह निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी डांगरी पहुंचे और कहा कि संवेदनाओं पर राजनीति करने वाले अपणायत का चोला पहनकर आते हैं। जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।

संघर्ष समिति का ज्ञापन

सुमेलपुर निवासी खेतसिंह की हत्या को लेकर हिंदू सर्व समाज संघर्ष समिति ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सिंचित भूमि आवंटन की मांग की।