6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- पुष्य नक्षत्र पर शहर में हुए ऐसे खास कार्यक्रम, गूंजे वेदमंत्रों को हो गया…

यजुर्वेद मंत्रों से गूंजा मंदिर परिसर, पुष्य नक्षत्र पर रुद्राभिषेक का आयोजन

2 min read
Google source verification
Jaisalmer Patrika

Patrika news

पोकरण(जैसलमेर). स्थानीय शिव मंडल की ओर से शनिवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर व्यासों की बगेची स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह नौ बजे आचार्य पंडित गिरीराज पुरोहित के सानिध्य में मुख्य यजमान नवनारायण व्यास ने भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिके, नंदिश्वर की पूजा-अर्चना की। इसके बाद रुद्राभिषेक के ा पाठ में कस्बे के वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद के मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिर व बगेची परिसर यजुर्वेद मंत्रो से गूंज उठा। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां आए श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व जल चढाकर अभिषेक किया। रुद्राभिषेक के बाद आरती की गई व प्रसादी का वितरण किया गया। गौरतलब है कि स्थानीय शिव मंडल की ओर से गत आठ वर्षों से पुष्य नक्षत्र के अवसर पर कस्बे के शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है।

IMAGE CREDIT: patrika

श्रद्धालुओं की रही चहल पहल
रामदेवरा. ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर भी बाबा रामदेव की समाधि दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। गर्मी व आंधी के दौर के बावजूद श्रद्धा व आस्था के चलते श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। शुक्ल पक्ष की तृतीया के अवसर पर शनिवार को देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा की समाधि के दर्शन किए व प्रसाद चढाकर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारियां
पोकरण. ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वैन के माध्यम से विधिक जानकारियां दी गई। पैनल अधिवक्ता नवलकिशोर छंगाणी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व स्थानीय ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार गत तीन दिनों से गांवों में जाकर वैन के माध्यम से विधिक जानकारियां दी जा रही है। उन्होंने केलावा, नानणियाई, चौक, मोडरडी, खींवसिंह की ढाणी, मुल्तानसिंह की ढाणी, गोमट, रामदेवरा, सादा, राठौड़ा, कस्बे के रेलवे स्टेशन, व्यास सर्किल, बस स्टैण्ड, सदर बाजार में जाकर विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार प्रसार किया तथा विधिक सेवा कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए पेंफलेट वितरित किए।


बड़ी खबरें

View All

जैसलमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग