2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalore News: दोहरी नाकाबंदी देखकर घबराया तस्कर, पुलिस ने सरकारी गाड़ी भिड़ाकर रोकी कार, अवैध डोडा पोस्त मिला

सायला थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में की नाकाबंदी, पुलिस तलाशी में वाहन में 24 कट्टों में कुल 477.500 किग्रा डोडा पोस्त बरामद।

less than 1 minute read
Google source verification
jalore news

सायला में बरामद डोडा पोस्त व वाहन के साथ पुलिस टीम। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जालोर में सायला पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल एवं मिशन मदमर्दन के तहत अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने एक कार जब्त कर 477.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त किया। बरामद अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार कीमत करीब 75 लाख रुपए व तस्करी में प्रयुक्त जब्त कार की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई।

2 संदिग्ध कार की मिली थी सूचना

जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सायला थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध कार के आने की सूचना मिली। जालोर की तरफ से एक बिना नंबर की ब्लैक कार जो प्रथम नाकाबंदी को तोड़कर आगे जाने पर दूसरी नाकाबंदी टीम को देखकर फिर से रिवर्स लेकर जालोर की तरफ भगाने लगी।

यह वीडियो भी देखें

एक गाड़ी में भागे तस्कर

इतने में पीछे से एक सफेद रंग की कार आई जो पुलिस नाकाबंदी को देखकर रिवर्स लेकर भगाने लगी, जिसे पुलिस वाहन को सामने भिड़ाकर रोका। तभी गाड़ी में बैठा चालक व दूसरा व्यक्ति दूसरी कार के साइड में लटककर भाग गए। तलाशी में वाहन में 24 कट्टों में कुल 477.500 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया।

वाहन में मिली अलग-अलग नबर प्लेट

पुलिस की ओर से जब्त कार में 477.500 किग्रा डोडा पोस्त के अलावा वाहन में मोबाइल व अलग-अलग नंबर की गाड़ी की प्लेट्स मिली। वाहन पर लगी नंबर प्लेट उदयपुर पॉसिंग की थी। वहीं वाहन में से जालोर पासिंग और गुजरात पासिंग नबर प्लेट भी मिली।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ी