scriptपत्नी तो पत्नी पूरे परीक्षा केंद्र में नकल कराने का इस प्राचार्य ने कर दिया दावा, फिर एक परीक्षार्थी ने किया कुछ ऐसा… | Claim to be copied at the examination center | Patrika News
जांजगीर चंपा

पत्नी तो पत्नी पूरे परीक्षा केंद्र में नकल कराने का इस प्राचार्य ने कर दिया दावा, फिर एक परीक्षार्थी ने किया कुछ ऐसा…

-जागरूक परीक्षार्थी ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी जानकारी -प्राचार्य ने शिकायतकर्ता को फोन कर दी धमकी, मामले में प्रशासन मौन

जांजगीर चंपाJun 23, 2018 / 04:46 pm

Shiv Singh

वाह रे गुरु जी... पत्नी तो पत्नी पूरे परीक्षा केंद्र में नकल कराने का इस प्राचार्य ने कर दिया दावा, फिर एक परीक्षार्थी ने किया कुछ ऐसा...

वाह रे गुरु जी… पत्नी तो पत्नी पूरे परीक्षा केंद्र में नकल कराने का कर डाला दावा, फिर एक परीक्षार्थी ने कर दिया ऐसा…

जांजगीर-चांपा. कोई भी परीक्षा हो चाहे व बोर्ड की हो या फिर अन्य प्रतियोगी परीक्षा थोड़ी बहुत नकल की अफवाहें या सच्चाई की बात उठती रहती है, लेकिन यदि नकल को लेकर किसी परीक्षा केंद्र का प्राचार्य यह दावा करे कि वह अपने विद्यालय में शतप्रतिशत नकल कराएगा और कोई उसे रोक नहीं सकता तो कहीं न कहीं यह जरूर साबित होता है कि प्राचार्य के सिर पर उच्च अधिकारियों का हाथ या शह है।
ऐसा ही मामला पामगढ़ में संचालित शासकीय महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामने आया है। यहां 31 मई से दो जून तक डीएलएड की परीक्षाएं आयोजित की गईं थी। इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी मुरली मनोहर शर्मा ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर जानकारी दी है कि उसके द्वारा नकल के विरोध में कई बार परीक्षा केंद्र के प्रचार्य व स्टॉफ के खिलाफ आवाज उठाई गई, लेकिन नकल बंद होने की जगह उल्टा पाचार्य राजेंद्र शुक्ला ने उसे फोन कर धमका डाला। 20 जून को दी गई यह शिकायत के बाद भी अभी तक इसमें कोई जांच नहीं हुई और तो और जिला शिक्षा अधिकारी तक को इसकी जानकारी नहीं हुई। इससे शिकायतकर्ता भी डर के बीच जीने को मजबूर है।
यह भी पढ़ें
वार्दीधारी परिवार वालों पर चला अंग्रेजी हुकूमत का डंडा, दर्जन भर महिलाओं व उनके बाल-बच्चों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

मुरली मनोहर शर्मा ने कलेक्टर को दी लिखित शिकायत में बताया है कि उसने महामाया स्कूल में हो रही डीएलएड की परीक्षा के दौरान हुई नकल के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद अगले दिन 3 जून को महामाया विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र शुक्ला ने मुरली मनोहर को मोबाइल पर फोन किया और उनके बीच 9 मिनट 27 सेकंड तक बात हुई। इस दौरान राजेंद्र शुक्ला ने उसे धमकी देते हुए कहा कि कहा कि डीएलएड की परीक्षा उसकी निगरानी में सम्पन्न हुई है और उन्हें यह भी जानकारी थी कि सभी 10 कमरों में नकल भी कराई गई है।

पत्नी तो पत्नी पूरे परीक्षा केंद्र में नकल कराने का इस प्राचार्य ने कर दिया दावा, फिर एक परीक्षार्थी ने किया कुछ ऐसा...
सभी परीक्षार्थी एक दूसरे की कॉपी देखकर लिख रहे थे। इतना ही नहीं नकल के लिए गाइड भी रखे हुए थे। राजेंद्र शुक्ला ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी भी डीएलएड की परीक्षार्थी है और अगली परीक्षा में वह अपनी पत्नी को प्राचार्य कक्ष में बैठाकर नकल करवाएंगे। इतने बड़े मामले में एक जागरूक परीक्षार्थी ने आवाज तो उठा दी, लेकिन अब उसे यह डर है कि जो व्यक्ति उसे फोन करके सीधे-सीधे नकल कराने की बात कह सकता है वह आगे क्या नहीं कर सकता। इससे परीक्षार्थी डर के साए में जी रहा है और कलेक्टर इस मामले की जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता को भी दिया नकल का प्रलोभन
राजेंद्र शुक्ला ने शिकायतकर्ता मुरलीमनोहर शर्मा को फोन पर कहा कि जब सभी नकल कर रहे थे उसने क्यों नहीं नकल किया। किसी ने उसे रोका हो तो वह उससे बताता वह नकल करवाता। लेकिन शिकायतकर्ता छात्र ने कहा कि वह ईमानदारी से पास होने में यकीन रखता है और विद्यालय में दूसरे छात्रों को नकल न कराने की भी उसने मांग की, लेकिन शुक्ला अपने नकल कराने के दावे पर ही अड़े रहे।

पत्नी तो पत्नी पूरे परीक्षा केंद्र में नकल कराने का इस प्राचार्य ने कर दिया दावा, फिर एक परीक्षार्थी ने किया कुछ ऐसा...

सीधी बात राजेद्र शुक्ला, प्राचार्य, शासकीय महामाया उमा विद्यालय पामगढ़
प्र. शासकीय महामाया उमा विद्यालय पामगढ़ के प्राचार्य राजेंद्र शुक्ला जी बोल रहे हैं?
उ. जी बताईये।
प्र. डीएलएड परीक्षा के दौरान आपके विद्यालय में नकल होने की जानकारी मिली है?
उ. मैं वहां था ही नहीं मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
प्र. आपके द्वारा छात्र मुरली मनोहर शर्मा को फोन पर धमकी दी गई है?
उ. ऐसी कोई बात नहीं है।
प्र. आपने जो भी कहा है उसकी आडियो भी है हमारे पास?
उ. आडियो तो कोई भी किसी की आवाज निकालकर रिकार्ड कर सकता है।
प्र. आपके द्वारा आपकी पत्नी सहित शतप्रतिशत परीक्षार्थियों को नकल कराने का दावा किया गया है।
उ. जो आरोप या शिकायत की जा रही है वह गलत है। जिसको जो शिकायत करना करे, जांच में सब साफ हो जाएगा।

– मैंने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है। मेरी मांग है कि इसकी सही जांच कर जो गलत हुआ है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और परीक्षा को रद्द किया जाएगा- मुरली मनोहर शर्मा, शिकायतकर्ता डीएलएड छात्र
– मुझे इसकी जानकारी नहीं है। यदि किसी छात्र को धमकी मिली है तो पुलिस में शिकायत करे। रही बात नकल कराने की तो वह मुझे शिकायत की एक कॉपी दे मैं उसकी जांच करवाऊंगा- जीपी भास्कर, डीईओ, जांजगीर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो