9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heat Wave Alert: मार्च में ही गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकार्ड, तापमान 40°C पार… अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगी लू की मार

Heat Wave Alert: मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल माह से गर्मी और बढ़ेगी। दोपहर को सड़कों के साथ हाट बाजारों में भी वीरानी छाने लगी है। नेशनल हाइवे के साथ सड़कों और गलियों में भी दोपहर में सन्नाटा पसरा रहता है।

2 min read
Google source verification
Heat Wave Alert: मार्च में ही गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकार्ड, तापमान 40°C पार… अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगी लू की मार

Heat Wave Alert: इस बार मार्च में ही गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दस साल का रिकार्ड भी टूट गया है। मार्च माह में पिछले दस सालों में पार 40 के पार नहीं पहुंचा था। इस बार बुधवार 26 मार्च को तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मार्च में ही शहर भट्टी की तरह तपने लगा है। अप्रैल के पूर्व गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। इससे तापमान का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इससे जनजीवन में हलाकान दिखाई देने लगा है।

लोग गर्मी से बचाव के साधन अपनाने लगे है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दो दिन तापमान में और वृद्धि होने के आसार है। बीच में मौसम में बदलाव बूंदाबांदी व बारिश भी थोड़ी राहत मिली थी। इसके बाद फिर से गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। तीन दिन पहले ही जो तापमान 32 डिग्री पर था वो 40 तक पहुंच गया है।

मार्च माह में कब-कब रहा 42 तक पारा

2014 की बात करें तो अंतिम सप्ताह में एक दिन 42 डिग्री का पारा दर्ज किया गया था। जबकि न्यूनतम 20 पर तापमान था। 2015 देखे तो 25 मार्च को 42 डिग्री तापमान पहुंचा था। इसी तरह 2024 की बात करें तो तापमान 26 मार्च को 39 डिग्री ही पहुंचा था। माने इस साल पिछले 10 साल में पहली बार रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है।

अप्रैल माह में गर्मी ढाएगी और सितम

मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल माह से गर्मी और बढ़ेगी। दोपहर को सड़कों के साथ हाट बाजारों में भी वीरानी छाने लगी है। नेशनल हाइवे के साथ सड़कों और गलियों में भी दोपहर में सन्नाटा पसरा रहता है। जरूरी सामानों की खरीदी के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। गर्मी बढ़ने के कारण फुटपाथियों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

मेहनतकश मजदूर पसीने से तरबतर हो रहे हैं। दिन में तेज धूप और गर्म हवा के चलते सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। बुधवार को अधिकतम तापमान 40.1 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग की मानें तो आगे दो दिन और गर्मी बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़े: CG Weather Alert: पड़ने वाली है झुलसाने वाली गर्मी, आगामी दिनों 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान… इस जिले में लू की चेतावनी

Heat Wave Alert: लू से बचाव के उपाय

जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक साहू ने बताया कि पर्याप्त पानी पिएं, खूब पानी पिएं और खीरा ककड़ी, तरबूज खरबूज खाए और डिहाइड्रेशन से बचें, खुले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, लू से बचने के लिए ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, धूप में कम से कम समय बिताएं, दोपहर के समय धूप में बाहर जाने से बचें, निकले तो पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम रखें। ठंडी जगह पर रहें, पेड़ की छाव ठंडी जगह पर रहें और गर्मी से दूर रहें, ठंडे पानी से नहाएं, भारी काम से बचें, भारी काम से बचें और आराम करें, शराब और कैफीन से बचें, शराब और चाय कॉफी के सेवन से बचें।

डॉक्टरों के मुताबिक ये हैं लू के लक्षण

शरीर का तापमान बहुत बढ़ जाना
सिर में भारीपन और चक्कर आना
उल्टी आना और पेट में दर्दण्
मुंह में सूखापन और प्यास लगना
शरीर में पसीना न आना, भूख कम लगना
कमजोरी और शरीर में दर्द, शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस होना
पेशाब कम आना या पीला आना या नहीं आना