
प्रतीकात्मक चित्र
जशपुर. Wife caught husband with girlfriend पत्नी को धोख़े में रखा कर गर्लफ्रेंड के साथ अय्याशी करना पति को महंगा पड़ गया।जशपुर के आरक्षक का बेटा अपनी पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ रगरलियाँ मनाने बिलासपुर आया था, तभी उसकी पत्नी को न जाने कहाँ से भनक लग गई, गुस्से से लाल पत्नी अपने परिजन के साथ होटल पहुंच गई, फिर पत्नी ने न आव देखा न ताव और अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। पति सफाई देता रहा लेकिन पत्नी ने एक न सुनी।
जशपुर निवासी आरक्षक बीरबल भगत के बेटे प्रीतम की शादी दो साल पहले हुई थी।शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन शादी से पहले ही प्रीतम का जशपुर की किसी दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी भनक उसकी पत्नी को भी हो गई।इसके चलते वह अपने पति प्रीतम की गतिविधियों पर नजर रखने लगी । प्रीतम रविवार को अपने घर से बहाना बनाकर बिलासपुर पहुंच गया।
युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए बिलासपुर के होटल में कमरा बुक कराया था।रविवार की शाम युवती के बाद प्रीतम भी पहुंच गया. परिवार वालों से बचने के लिए उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पहले से ही पति की गतिविधियों से वाकिफ पत्नी को उसके होटल में युवती के साथ रगरलियाँ मनाने की जानकारी हुई, देर रात अपने परिजनों के साथ पहुंच गई। होटल के कमरे में युवती के साथ पति को पत्नी व परिजन आग बबूला हो गए, और उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। Wife caught husband with girlfriend
Updated on:
19 Aug 2019 03:32 pm
Published on:
19 Aug 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
