29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर व पाली में बढ़ी सर्वाधिक हरियाली, जालोर व करौली में चली कुल्हाड़ी

राजस्थान के 14 जिलों में वर्ष 2019 की तुलना में हरियाली घटी है। जालोर जिले में 32.46 वर्ग किमी क्षेत्र में हरियाली घटी है। करौली में 26.16 वर्ग किमी में हरियाली घटी है। सरकार ने दस योजनाओं में पूरे राजस्थान में पिछले पांच वर्ष में 122605.03 लाख रुपए हरियाली बढ़ाने पर खर्च किए हैं।

2 min read
Google source verification
अजमेर व पाली में बढ़ी सर्वाधिक हरियाली, जालोर व करौली में चली कुल्हाड़ी

अजमेर व पाली में बढ़ी सर्वाधिक हरियाली, जालोर व करौली में चली कुल्हाड़ी

India States Of Forest Report 2023

राजेश शर्मा

झुंझुनूं. सरकार की दस योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद राजस्थान में हरियाली अपेक्षा के अनुरूप नहीं बढ़ रही है। हालांकि कुछ जिलों में परिणाम आशा से भी बेहतर आए हैं। पूरे राजस्थान में अजमेर, पाली, बीकानेर व सीकर में सबसे ज्यादा हरियाली बढ़ी है, वहीं करौली व जालोर में आंकड़े चिंताजनक हैं। दोनों जिलों में कई किलोमीटर क्षेत्र में हरियाली घट गई है। यहां पेड़ों पर जमकर कुल्हाड़ी चलाई गई। भारतीय वन संरक्षण की इंडिया स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट वर्ष 2021 में चौंकाने वाला सच सामने आया है।

यह बड़ी दस योजनाएं चल रहीं

राजस्थान में हरियाली बढ़ाने के लिए दस बड़ी योजनाएं चल रही हैं। इनमें पर्यावरण वानिकी, भाखड़ा नांगल सघन वृक्षारोपण, गंगनहर वृक्षारोपण, परिभ्रांषित वनों का पुर्नरारोपण, जलवायु परिवर्तन एवं रेगिस्तान विस्तार की रोकथाम, नाबार्ड वित्त पोषित योजना, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना, राष्ट्रीय नवीनीकरण कार्यक्रम, कैम्पा, इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पुर्नवृक्षारोपण आदि शामिल हैं।

जिला वर्ग किलोमीटर हरियाली बढ़ी

अजमेर 26.45

पाली 26.01

बीकानेर 24.10

नागौर 22.72

सीकर 9.12

बूंदी 7.17

हनुमानगढ़ 3.01

डूंगरपुर 2.24

श्रीगंगानगर 2.17

जयपुर 2.10

सवाईमाधोपुर 1.92

जोधपुर 1.47

चित्तौड़गढ़ 1.25

झालावाड़ 1.09

टोंक 0.84

झुंझुनूं 0.19

बांसवाड़ा 0.19

भीलवाड़ा 0.12

संबंधित खबरें

धौलपुर 0.07

जिले में हरियाली बढ़ाने में सभी सरकारी विभागों का सहयोग रहा। इसके अलावा आमजन पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। बरसात के दिनों में लगातार पौधरोपण अभियान चलाए गए। इसके अलावा उनकी सुरक्षा भी की गई। -राजेन्द्र हुड्डा, उप वन संरक्षक झुंझुनूं

यहां हरियाली घटी

राजस्थान के 14 जिलों में वर्ष 2019 की तुलना में हरियाली घटी है। जालोर जिले में 32.46 वर्ग किमी क्षेत्र में हरियाली घटी है। करौली में 26.16 वर्ग किमी में हरियाली घटी है। सरकार ने दस योजनाओं में पूरे राजस्थान में पिछले पांच वर्ष में 122605.03 लाख रुपए हरियाली बढ़ाने पर खर्च किए हैं।

Story Loader