
झुंझुनूं कलक्टर के आदेश का विरोध करते अधिकारी व कर्मचारी।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बढ़ रहे विरोध को देखते हुए आखिर जिला कलक्टर रामावतार मीणा को अपना ही आदेश वापस लेना पड़ गया है। कलक्टर ने एक आदेश जारी कर कलक्ट्रेट के अतिरिक्ति प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को बिसाऊ तहसीलदार का चार्ज दे दिया था। इसका अनेक संगठन विरोध कर रहे थे। बुधवार को तो विरोध और बढ़ गया। जिला कलक्टर के आदेश के विरोध में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों ने तीन अप्रेल को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला कर लिया। इसको लेकर परिषद के जिलाध्यक्ष महेन्द्र मूंड, कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष उम्मेद महला, पटवार संघ के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह खींचड़ व अन्य ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया। बिसाऊ तहसीलदार का चार्ज समान श्रेणी के अधिकारी को देने की मांग की। इसके बाद रात साढ़े दस बजे बाद कलक्टर ने आदेश वापस लेना पड़ा।
इनका कहना है
नियमानुसार सहायक प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार के रिक्त पद के विरुद्ध चार्ज दे सकते हैं, लेकिन राजस्व कर्मियों की भावना को ध्यान में रखते हुए आदेश विड्राल कर रहा हूं।
रामावतार मीणा, जिला कलक्टर झुंझुनूं
बिसाऊ. तहसीलदार के पद पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को चार्ज देने के मामले में पटवार संघ की ओर से दी गई सामूहिक अवकाश की चेतावनी के जवाब में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दे दिया। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तेजपाल भाटिया के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के पत्र के अनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार के रिक्त पद का कार्यभार दिया जा सकता है। सुरेन्द्र सिंह से पूर्व भी कई जिलों में कलक्टर्स ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार के पद का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तहसीलदार बिसाऊ के चार्ज संबंधी आदेश को निरस्त करने की मांग के दिए ज्ञापन को लेकर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियो में रोष व्याप्त है। इनकी मांग व दबाव में आकर यदि तहसीलदार बिसाऊ के रिक्त पद का चार्ज बदला जाता है, तो राजस्व मंत्रालयिक कमचारी संघ को मजबूरन आंदोलन करना होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
आदेश निकालने वाले रामावतारण मीणा आरएएस से प्रमोट होकर आईएएस बने हैं। सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले मीणा पहली बार कलक्टर बने हैं। वे वर्ष 2007 व 2009 में एपीओ भी हो चुके। कई पदों पर रह चुके।
बिसाऊ में तहसीलदार का पद खाली होने पर चार्ज नायब तहसीलदार के पास था। कलक्टर ने एक आदेश जारी कर नायब तहसीलदार से चार्ज लेकर कलक्ट्रेट में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को दे दिया। इसके विरोध में राजस्थान सेवा परिषद में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी। विरोध बढ़ता देखकर कलक्टर को बुधवार देर रात खुद का आदेश वापस लेना पड़ गया।
Published on:
03 Apr 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
