12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS Raipur Recruitment 2018 के तहत निकली Group B and C की बड़ी भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

AIIMS Raipur Recruitment 2018 में स्टोर कीपर से लेकर कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 17, 2018

AIIMS Raipur Recruitment 2018 for Group B and C

स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से AIIMS यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बी और सी समूह की नौकरी के कई पदों की भर्ती निकाली है। AIIMS Raipur Recruitment 2018 के तहत यह नॉन मेडिकल क्षेत्र की बड़ी भर्ती है जिसमें 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में पर्सनल असिस्टेंट, लाइब्रेरियन 3, टेक्निकल असिस्टेंट, स्टोर कीपर, वार्डन, कैशियर, यूडीसी, लाइब्रेरियन अटेंडेट 3, लैब टेक्निशियन, लैब अटेंडेंट और स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें कुल 30 पदों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 14 मई को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2018 से शुरू है तथा आवेदन की अंतिम तारीख 18 जून 2016 सांय 5 बजे तक रखी गई है।


इन पदों के लिए निकली भर्ती—

पद का नाम— पर्सनल असिस्टेंट
पदों की संख्या— 1
सैलरी — 9300 से 34800, ग्रेड पे— 4200

पद का नाम— लाइब्रेरियन 3
पदों की संख्या— 1
सैलरी — 9300 से 34800, ग्रेड पे— 4200


पद का नाम— टेक्निकल असिस्टेंट
पदों की संख्या— 1
सैलरी — 9300 से 34800, ग्रेड पे— 4200


पद का नाम— स्टोर कीपर
पदों की संख्या— 2
सैलरी — 9300 से 34800, ग्रेड पे— 4200


पद का नाम—वार्डन
पदों की संख्या— 2
सैलरी — 9300 से 34800, ग्रेड पे— 4200


पद का नाम— कैशियर
पदों की संख्या— 1
सैलरी — 5200 से 20200, ग्रेड पे— 2400

पद का नाम— यूडीसी
पदों की संख्या— 4
सैलरी — 5200 से 20200, ग्रेड पे— 2400


पद का नाम— लाइब्रेरियन अटेंडेट 3
पदों की संख्या— 1
सैलरी — 5200 से 20200, ग्रेड पे— 2000


पद का नाम— लैब टेक्निशियन
पदों की संख्या— 8
सैलरी — 5200 से 20200, ग्रेड पे— 2800


पद का नाम— लैब अटेंडेंट
पदों की संख्या— 8
सैलरी — 5200 से 20200, ग्रेड पे— 1900

पद का नाम— स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या— 1
सैलरी — 5200 से 20200, ग्रेड पे— 2400


ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती में अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार एम्सरायपुर की वेबसाइट पर आॅनलाइन माध्यम से 19 मई से आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2018 रखी गई है।


योग्यता—
इस भर्ती से संबंधित शैक्षिक व अन्य योग्यताओं से संबंधित जानकारी आप विभाग की वेबसाइट http://website.aiimsraipur.edu.in/Default.aspx पर जाकर ले सकते हैं।