scriptएयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के Admit Card जारी, जानिए डिटेल्स | Airforce Common Admission test admit card released | Patrika News
जॉब्स

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के Admit Card जारी, जानिए डिटेल्स

भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए है।

जयपुरSep 20, 2020 / 09:29 am

सुनील शर्मा

govt jobs, airforce jobs, govt jobs notification, admit card, exam,

education news in hindi, education, corona virus, corona, govt school, school class, students, exam, result

भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in/ पर जारी कर दिए है। अभ्यर्थी अपनी लॉग डिटेल्स से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा 3, 4 तथा 5 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगी। इससे पहले AFCAT 2020 परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जानी थी। भारतीय वायु सेना द्वारा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट वर्ष में दो बार फरवरी तथा अगस्त/ सितम्बर माह में आयोजित किया जाता है। इसके जरिए फ्लाइंग व ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में गजेटेड ऑफिसर्स का चयन किया जाता है। रिजल्ट 17 मार्च 2020 को जारी किया गया था।

ये भी पढ़ेः नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, ऐसे बन गए अरबपति, ये है पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः मर्चेंट नेवी में बनाएं कॅरियर, रोमांच के साथ-साथ सैलेरी भी होगी शानदार

एग्जाम पैटर्न
2 घंटे 45 मिनट के टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीट्यूड से होंगे। पेपर कुल 300 अंकों का होगा।

प्रेक्टिस टेस्ट
आवेदक https://careerinindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in पर जाकर प्रेक्टिस टेस्ट भी दे सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के Admit Card जारी, जानिए डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो