scriptजल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर सहित 232 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | BWSSB Assistant Engineer 232 posts recruitment, Apply online | Patrika News

जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर सहित 232 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Aug 31, 2018 04:56:17 pm

बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर व अन्य के 232 रिक्त पदाें पर भर्ती

BWSSB recruitment

जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर सहित 232 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

BWSSB recruitment 2018, बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर व अन्य के 232 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 25 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
बेंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 232

असिस्टेंट इंजीनियर – 49 पद
वेतनमान- रूपए. 29780 – 64680/-

जूनियर इंजीनियर – 39 पद
वेतनमान- रूपए. 21880 – 55680/-
असिस्टेंट – 20 पद
वेतनमान- रूपए. 19260 – 52880/-

आॅपरेटर – 01 पद
वेतनमान- रूपए. 17060 – 51480/-

स्टोर कीपर – 08 पद
मीटर रीडर – 110 पद
जूनियर असिस्टेंट – 02 पद
वेतनमान- रूपए. 15460 – 48680/-
स्टेनोग्राफर – 02 पद
वेतनमान- रूपए. 19260 – 52880/-

डाटा एंट्री आॅपरेटर – 01 पद
वेतनमान- रूपए. 15460 – 48680/-

बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
असिस्टेंट इंजीनियर – मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री।
जूनियर इंजीनियर – मान्यता प्राप्त पाॅलीटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
असिस्टेंट – स्नातक।
आॅपरेटर – ITI उत्तीर्ण।
स्टोर कीपर – प्रमाण पत्र उर्तीर्ण।
योग्यता से संबंधित आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमाः 18 से 35 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
BWSSB असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर के पदाें पर चयन प्रक्रियाः

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर के रिक्त पदाें के लिए अावेदन प्रक्रियाः
इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://nemaka.kar.nic.in/bwssb/ के माध्यम से 25 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 25 सितम्बर 2018
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 26 सितम्बर 2018


बेंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ( BWSSB ) में असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मीटर रीडर व अन्य के 232 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो