26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्राम एसोसिएट के 22 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

CMHO Medical officer, Program associate recruitment 2018, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर ने मेडिकल आॅफिसर

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jun 06, 2018

CMHO Medical officer

मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्राम एसोसिएट के 22 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

CMHO Medical officer, Program associate recruitment 2018, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर ने मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्राम एसोसिएट एवं अन्य रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 जून 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर में रिक्त पदों का विवरण:

कुल पद - 22 पद


पद नाम:

एमओ आयुष (आरबीएसके- मेल)- 2 पद

एमओ आयुष (आरबीएसके- फीमेल)- 2 पद

प्रोग्राम एसोसिएट आरएनटीसीपी- 1 पद

प्रोग्राम एसोसिएट पीएमडीटी एवं टीबीएचआईवी- 1 पद

फार्मासिस्ट (आरबीएसके)- 1 पद

सेकरेट्रीयल असिस्टेंट (मलेरिया)- 1 पद

लेबोरेट्री टेक्नीशियन (आरबीएसके)- 4 पद

लेबोरेट्री टेक्नीशियन (आरएनटीसीपी)- 2 पद

लेबोरेट्री टेक्नीशियन (एनवीबीडीसीपी)- 1 पद

स्टाफ नर्स (एनआरसी)- 4 पद

कुक (एनआरसी)- 1 पद


कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व
शैक्षिक योग्यता:

एमओ आयुष (आरबीएसके- मेल)- बीएचएमएस/ बीएएमएस/ बीयूएमएस/ बीडीएस डिग्री। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा: 18 से 64 वर्ष


cmho narayanpur में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार www.narayanpur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके 21 जून 2018 शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं।


अधिसूचना क्रमांक: क्रमांक/ एनएचएम/ CMO/ 2018/ 2835 दिनांक- 30 मई 2018

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2018 शाम 5 बजे तक


CMHO Narayanpur Medical officer , Program associate recruitment 2018:

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर में मेडिकल आॅफिसर, प्रोग्राम एसोसिएट एवं अन्य रिक्त 22 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिककरें।

नारायणपुर का परिचयः

नारायणपुर भारत का एक जिला है। छत्तीसगढ़ राज्य के मध्य नारायणपुर में जिला और विभागीय मुख्यालय है। यह 11 मई, 2007 को बनाए गए दो नए जिलों में से एक है। यह बस्तर जिले से बनाया गया था। नारायणपुर शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। इस जिले में 366 गांव हैं। नारायणपुर जिला का क्षेत्रफल 20.98 किमी² है। जिला कोंडागाँव, अंतगढ़, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से घिरा हुआ है। जिला नारायणपुर की जनसंख्या 1,40,206 है, जिसमें पुरुष और महिला 70,18 9 और 58,37 9 क्रमश: क्रमशः जनगणना 2011 में। कुल जनसंख्या का 70% से अधिकआदिवासी लोग है, जैसे गोंड जनजाति, मारिया, मुरिया, ध्रुव, भात्रा, हला जनजाति आदि । नारायणपुर जिला को दो खंडों में बांटा गया है, अर्थात् नारायणपुर, ओर्चा और दो तहसील। आदिवासियों और प्राकृतिक संसाधनों की भूमि भी प्राकृतिक सुंदरता और सुखद माहौल से समृद्ध है। यह घने जंगल, पहाड़ी पहाड़ों, नदियों, झरने, प्राकृतिक गुफाओं से घिरा हुआ है। यहां कला और संस्कृति बस्तरिय्या के मूल्यवान प्राचीन गुण हैं।